
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 12 सितंबर [ पंकज गोल्डी ] ! दून हल्के की ग्राम पंचायत हरिपुर सन्डोली में विधायक परमजीत सिंह ने 67 लाख के लोकार्पण व शिलान्यास किये। शीतलपुर में आयोजित कार्यक्रम में 28 लाख की लागत से पुल व टाइल वर्क का लोकार्पण,15 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास व 20 लाख की लागत से पानी की नई लाइन का लोकार्पण व 4 लाख रुपये दलित बस्ती में देने की घोषणा की। विधायक परमजीत का ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ स्वागत किया और विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। समारोह में विधायक ने कहा कि अगले चुनावो में विकास ही विशेष मुद्दा होगा जो भाजपा ने करके दिखाया। जल शक्ति विभाग का डिवीजन,लोक निर्माण विभाग का डिवीजन,कालेज, तहसील व एसडीएम कार्यालय आदि अनेको कार्यालय खोल कर दून हल्के को आदर्श विधानसभा बनाने का प्रयास किया। सभी पंचायतों में विकास समान विकास बिना भेदभाव के करवाया। सन्डोली की पंचायत प्रधान ने विधायक का पंचायत में विकास के लिए आभार जताया तथा कहा कि विधायक से जो मांगा उन्होंने वह दिया। भाजपा नेता जसवंत राय ने कहा कि भाजपा सरकारों में ही विकास हुआ। इस अवसर पर पंचायत प्रधान सन्डोली बेबी रानी,चरणों देवी, पूर्व प्रधान भाग सिंह, पूर्व उपप्रधान देश राज,पूर्व उपप्रधान देवी राम, नंबरदार पंच सुखराम,देवी राम ,मान सिंह चौधरी,सोनी प्रधान,भगत राम नंबरदार,राम लाल अमर चन्द, बाबू राम, प्रेम चन्द, देव सिंह,सुरजीत,निर्मल सिंह, चिंतन सिंह, बचनू राम, भाग सिंह, ज्ञान चन्द,पप्पू,मेवा,श्याम शम्मी,तरसेम चौधरी, शिव कुमार, निम्मा हलवाई, काला, चमन,बुध राम , राज कुमार सन्डोली,बब्बू लबाना,गुरदेव सन्डोली,नरेश,विक्की पंच, कुलदीप, तरसेम, अभिमन्यु, शिव कुमार,हंस राज,भाग सिंह,सुच्चा राम राकेश धीमान,रमेश पूर्व पंच अश्वनी धीमान डॉक्टर धर्म पाल, राम लोक,राम लाल ,बचनी देवी,रीना देवी,सुमति देवी ,विमला देवी,बलजीत कौर, पोली देवी,अमर चन्द संधू ,लज्जा राम गुर्जर,राजेंद्र सिंह झल्ला, आज्ञा राम दिनेश कौशल, सीता राम सोनी प्रधान, गुरदेव सिंह राज कुमार,राज संधू ,खुशी राम,दलीप हेमराज, सुचेत लबाना,राहुल ,हरविंदर, बजिन्दर आदि उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -