
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,14 नवंबर ! जिला मुख्यालय सोलन में आम लोगो की खून पसीने से कमाई हुई नेक कमाई को एक निजी कंपनी हड़प कर रफू चक्कर हो गई जिसके बाद लोग सकते है। उल्लेखनीय है कि सोलन स्थित बाईपास पर गुरूद्वारे के समीप बंसल बिल्डिंग में बीते करीब एक वर्ष से एस वी बी नाम से एक फाइनेंस कंपनी कार्यरत थी । जिसने आम लोगो को झांसे में लेकर उन्हें प्रलोभन देकर पैसा जमा किया व लोग बिते कई माह से अपना पैसा वापिस मांग रहे थे लेकिन कंपनी कुछ ना कुछ बहाने लगाकर लोगो को टाल रही थी बिती रात यह कंपनी अपना बोरिया बिस्तर लेकर फरार हो गई है। जिस से लोग परेशान है। व पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे है। गौरतलब है। कि इस फाइनेंस कंपनी में करीब सोलन के सैकड़ों लोगो ने अपनी पुंजी जमा करवाई थी व यह कंपनी लाखो रूपये गरीब लोगो का लेकर फरार हो गई है। हमारें संवाददाता से बात करते हुए पीडित लोगो ने बताया कि वह एस वी बी फाइनेंस कंपनी में बिते करीब एक वर्ष से अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जमा करवा रहे थे व कई बार जरूरत पडने पर जब पैसा निकालना चाहा तों नहीं निकला कई लोगों के चैक भी बाउंस हुए है। लोगो ने बताया कि कंपनी की पूरी प्रणाली बैंक की तरह थी व कंपनी एक वर्ष से निरन्तर कार्य कर रही है। लोगो के अनुसार हिमाचल के अन्य जिलों सहित चंडीगढ़ स्थित कंपनी का मुख्य कार्यालय भी बंद है। उन्होंने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। व इस निजी कंपनी में फसे पैसे को वापिस दिलाने की मांग उठाई है।
सोलन ,14 नवंबर ! जिला मुख्यालय सोलन में आम लोगो की खून पसीने से कमाई हुई नेक कमाई को एक निजी कंपनी हड़प कर रफू चक्कर हो गई जिसके बाद लोग सकते है। उल्लेखनीय है कि सोलन स्थित बाईपास पर गुरूद्वारे के समीप बंसल बिल्डिंग में बीते करीब एक वर्ष से एस वी बी नाम से एक फाइनेंस कंपनी कार्यरत थी ।
जिसने आम लोगो को झांसे में लेकर उन्हें प्रलोभन देकर पैसा जमा किया व लोग बिते कई माह से अपना पैसा वापिस मांग रहे थे लेकिन कंपनी कुछ ना कुछ बहाने लगाकर लोगो को टाल रही थी बिती रात यह कंपनी अपना बोरिया बिस्तर लेकर फरार हो गई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिस से लोग परेशान है। व पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे है। गौरतलब है। कि इस फाइनेंस कंपनी में करीब सोलन के सैकड़ों लोगो ने अपनी पुंजी जमा करवाई थी व यह कंपनी लाखो रूपये गरीब लोगो का लेकर फरार हो गई है। हमारें संवाददाता से बात करते हुए पीडित लोगो ने बताया कि वह एस वी बी फाइनेंस कंपनी में बिते करीब एक वर्ष से अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जमा करवा रहे थे व कई बार जरूरत पडने पर जब पैसा निकालना चाहा तों नहीं निकला कई लोगों के चैक भी बाउंस हुए है। लोगो ने बताया कि कंपनी की पूरी प्रणाली बैंक की तरह थी व कंपनी एक वर्ष से निरन्तर कार्य कर रही है।
लोगो के अनुसार हिमाचल के अन्य जिलों सहित चंडीगढ़ स्थित कंपनी का मुख्य कार्यालय भी बंद है। उन्होंने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। व इस निजी कंपनी में फसे पैसे को वापिस दिलाने की मांग उठाई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -