
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 14 नवंबर ! दिवाली पर हिमाचल की आवोहवा महानगरों की तुलना में साफ जरुर रही है लेकिन कुछ जगह पटाखों का असर देखा गया है और इससे हवा हल्की प्रदूषित हुई. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दीवाली की हवा जांचकर इसकी रिपोर्ट जारी की है, इस रिपोर्ट में दीवाली से पहले और इसके बाद की हवा की क्वालिटा का ब्यौरा दिया गया है. हालांकि हिमाचल में पटाखों से हवा की क्वालिटी का औसत स्तर संतोषजनक रहा है, लेकिन कुछ जगह हवा हल्की प्रदूषित हुई है. ऊना, धर्मशाला, पांवटा साहिब में दिवाली पर हवा हल्की प्रदूषित हुई है। दिवाली में एयर क्वालिटी इंडेक्स ऊना और धर्मशाला और पांवटा साहिब में अधिक पाया गया है. ऊना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 153 तक जा पहुंचा है जबकि धर्मशाला में यह दिवाली के दिन 140 रहा है।इसी तरह पांवटा इडेक्स 111 रहा। हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिवाली से पहले ही प्रदेश में एयर क्वालिटी को मॉनिटर करना शुरू कर दिया था. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 5 नवंबर से लेकर 12 नवंबर दिवाली की रात तक प्रदेश की एयर क्वालिटी के मॉनिटरिंग किया . प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदेश के 11 शहरों, शिमला, परमाणु, धर्मशाला, डमटाल, सुंदर नगर, पांवटा साहिब, काला अंब, बद्दी, नालागढ़ और मनाली में हवा के सैंपल लिए थे और इनकी अपने लेबोरेटरी में जांच की . दीवाली के दौरान पिछले साल हिमाचल का ओवर आल एयर क्वालिटी इंडेक्स 97 रहा था, हालांकि इस बार हल्की कमी के साथ यह 92 रहा है। दिवाली के दिन तीन जगह हवा हल्की प्रदूषित पाई गई है।इनमें ऊना, धर्मशाला और पांवटा साहिब शामिल हैं. ऊना में दिवाली पूर्व एयर क्वालिटी इंडेक्स - 61 था जबकि दिवाली के दिन 153 दर्ज किया गया। धर्मशाला में दिवाली पूर्व एयर क्वालिटी इंडेक्स 44 था जबकि दिवाली के दिन 140 दर्ज किया गया। पांवटा साहिब में दिवाली पूर्व एयर क्वालिटी इंडेक्स 103 था जबकि दिवाली के दिन 111 दर्ज किया गया। प्रदूषण बोर्ड नियंत्रण बोर्ड ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके प्रदेश में बाकी जगहों पर एयर क्वालिटी संतोषजनक पाई गई है, शिमला में दिवाली के दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स 78 दर्ज किया गया. परमाणु में एयर क्वालिटी इडेक्स 87, सुंदरनगर में 64, काला अंब में 83 रहा. मनाली में सबसे कम 55 रहा है। डमटाल और बद्दी, नालागढ़ में एयर क्ववालिटी पिछले साल की तुलना में बेहतर रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में तीन जगहों पर पिछले साल की तुलना में एयर क्ववालिटी बेहतर रही है. डमटाल में इस बार एयर क्वालिटी इंडेक्स 60 रहा , जो कि पिछले साल की तुलना में बेहतर है, पिछली दिवाली में यहां पर एयर क्वालिटी इडेक्स 120 रहा था. इसी तरह नालागढ में पिछली दिवाली के दिन एयर क्वालिटी एंडेक्स 111 था लेकिन इस बार यह 85 रहा है. इसी तरह बद्दी में पिछले साल दिवाली पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 157 था लेकिन इस बार यह 96 रहा है।
शिमला , 14 नवंबर ! दिवाली पर हिमाचल की आवोहवा महानगरों की तुलना में साफ जरुर रही है लेकिन कुछ जगह पटाखों का असर देखा गया है और इससे हवा हल्की प्रदूषित हुई. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दीवाली की हवा जांचकर इसकी रिपोर्ट जारी की है, इस रिपोर्ट में दीवाली से पहले और इसके बाद की हवा की क्वालिटा का ब्यौरा दिया गया है. हालांकि हिमाचल में पटाखों से हवा की क्वालिटी का औसत स्तर संतोषजनक रहा है, लेकिन कुछ जगह हवा हल्की प्रदूषित हुई है. ऊना, धर्मशाला, पांवटा साहिब में दिवाली पर हवा हल्की प्रदूषित हुई है।
दिवाली में एयर क्वालिटी इंडेक्स ऊना और धर्मशाला और पांवटा साहिब में अधिक पाया गया है. ऊना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 153 तक जा पहुंचा है जबकि धर्मशाला में यह दिवाली के दिन 140 रहा है।इसी तरह पांवटा इडेक्स 111 रहा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिवाली से पहले ही प्रदेश में एयर क्वालिटी को मॉनिटर करना शुरू कर दिया था. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 5 नवंबर से लेकर 12 नवंबर दिवाली की रात तक प्रदेश की एयर क्वालिटी के मॉनिटरिंग किया . प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदेश के 11 शहरों, शिमला, परमाणु, धर्मशाला, डमटाल, सुंदर नगर, पांवटा साहिब, काला अंब, बद्दी, नालागढ़ और मनाली में हवा के सैंपल लिए थे और इनकी अपने लेबोरेटरी में जांच की . दीवाली के दौरान पिछले साल हिमाचल का ओवर आल एयर क्वालिटी इंडेक्स 97 रहा था, हालांकि इस बार हल्की कमी के साथ यह 92 रहा है।
दिवाली के दिन तीन जगह हवा हल्की प्रदूषित पाई गई है।इनमें ऊना, धर्मशाला और पांवटा साहिब शामिल हैं. ऊना में दिवाली पूर्व एयर क्वालिटी इंडेक्स - 61 था जबकि दिवाली के दिन 153 दर्ज किया गया।
धर्मशाला में दिवाली पूर्व एयर क्वालिटी इंडेक्स 44 था जबकि दिवाली के दिन 140 दर्ज किया गया। पांवटा साहिब में दिवाली पूर्व एयर क्वालिटी इंडेक्स 103 था जबकि दिवाली के दिन 111 दर्ज किया गया।
प्रदूषण बोर्ड नियंत्रण बोर्ड ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके प्रदेश में बाकी जगहों पर एयर क्वालिटी संतोषजनक पाई गई है, शिमला में दिवाली के दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स 78 दर्ज किया गया. परमाणु में एयर क्वालिटी इडेक्स 87, सुंदरनगर में 64, काला अंब में 83 रहा. मनाली में सबसे कम 55 रहा है।
डमटाल और बद्दी, नालागढ़ में एयर क्ववालिटी पिछले साल की तुलना में बेहतर रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में तीन जगहों पर पिछले साल की तुलना में एयर क्ववालिटी बेहतर रही है. डमटाल में इस बार एयर क्वालिटी इंडेक्स 60 रहा , जो कि पिछले साल की तुलना में बेहतर है, पिछली दिवाली में यहां पर एयर क्वालिटी इडेक्स 120 रहा था. इसी तरह नालागढ में पिछली दिवाली के दिन एयर क्वालिटी एंडेक्स 111 था लेकिन इस बार यह 85 रहा है. इसी तरह बद्दी में पिछले साल दिवाली पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 157 था लेकिन इस बार यह 96 रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -