- विज्ञापन (Article Top Ad) -
करसोग ! वीरवार को उपमंडल करसोग की वगैला पंचायत में समाजसेविका अनीता देवी ने 60 परिवारों को राशन व सब्जी मुहैया करवाई। उन्होंने हमारे पौटर्ल को जानकारी देते हुए बताया की बुधवार को उन्हें बगैला पंचायत से फोन आया कि यहां पर कुछ एक परिवार ऐसे हैं जिनके पास राशन पानी की किल्लत चल रही है। तत्पश्चात अनीता देवी ने उनकी मदद करने की ठानी। अनीता देवी ने एसडीएम करसोग से भी फोन पर बात की। तथा कानून का पालन करते हुए अनीता देवी ने 60 परिवारों को चावल व सब्जी बाटी। तथा राशन बांटते समय भी लोगों को दूरी में खड़ा किया गया । व उन्हें राशन दिया गया। अनीता देवी ने लोगों से भी अपील की है कि यदि आपके आसपास भी कोई ऐसा व्यक्ति है जोकि किसी कारणवश राशन या किसी अन्य चीज लाने के लिए समर्थ है तो उसकी भरपूर मदद करें।
करसोग ! वीरवार को उपमंडल करसोग की वगैला पंचायत में समाजसेविका अनीता देवी ने 60 परिवारों को राशन व सब्जी मुहैया करवाई। उन्होंने हमारे पौटर्ल को जानकारी देते हुए बताया की बुधवार को उन्हें बगैला पंचायत से फोन आया कि यहां पर कुछ एक परिवार ऐसे हैं जिनके पास राशन पानी की किल्लत चल रही है। तत्पश्चात अनीता देवी ने उनकी मदद करने की ठानी।
अनीता देवी ने एसडीएम करसोग से भी फोन पर बात की। तथा कानून का पालन करते हुए अनीता देवी ने 60 परिवारों को चावल व सब्जी बाटी। तथा राशन बांटते समय भी लोगों को दूरी में खड़ा किया गया । व उन्हें राशन दिया गया। अनीता देवी ने लोगों से भी अपील की है कि यदि आपके आसपास भी कोई ऐसा व्यक्ति है जोकि किसी कारणवश राशन या किसी अन्य चीज लाने के लिए समर्थ है तो उसकी भरपूर मदद करें।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -