- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल ! इनकार के बाद भी लाहौल घाटी मे कारोबारी पहुंचे है ! यह कारोबारी हमीरपुर से चार गाडियों मे सामान भर कर लाहौल पहुंचे थे ! इसी भनक लगते ही गोशाल पंचायत के लोग भडक उठे ! हालांकि इन कारोबारियों को जिला उपायुकत ने खुद फोन कर हालात सुधरने तक लाहौल घाटी मे नही आने की हिदायत दी थी ! गोशाल पंचायत ने रविवार को इन कारोबारी को नोटिस थमा कर 24 घंटे मे लाहौल घाटी से चले जाने को कहा है और कहा कि हालात सुधरने के बाद ही लाहौल घाटी की तरफ आ सकते है ! कारोबारी पिछले दो सालों से तांदी पुल मे दुकान चला रहा है ! आयुकत अमर नेगी ने कहा है कि उपायुकत के आदेश पर कोकसर पुलिस चौकी पर फोन कर कारोबारियों को वहां से वापस जाने को कहा है !
लाहौल ! इनकार के बाद भी लाहौल घाटी मे कारोबारी पहुंचे है ! यह कारोबारी हमीरपुर से चार गाडियों मे सामान भर कर लाहौल पहुंचे थे ! इसी भनक लगते ही गोशाल पंचायत के लोग भडक उठे ! हालांकि इन कारोबारियों को जिला उपायुकत ने खुद फोन कर हालात सुधरने तक लाहौल घाटी मे नही आने की हिदायत दी थी ! गोशाल पंचायत ने रविवार को इन कारोबारी को नोटिस थमा कर 24 घंटे मे लाहौल घाटी से चले जाने को कहा है और कहा कि हालात सुधरने के बाद ही लाहौल घाटी की तरफ आ सकते है !
कारोबारी पिछले दो सालों से तांदी पुल मे दुकान चला रहा है ! आयुकत अमर नेगी ने कहा है कि उपायुकत के आदेश पर कोकसर पुलिस चौकी पर फोन कर कारोबारियों को वहां से वापस जाने को कहा है !
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -