- विज्ञापन (Article Top Ad) -
जवाली विधानसभा के तहत बूहल खड्ड में रेलवे पुल के पास कल से लापता युवक का शव अग्निशमन विभाग की मदद से बरामद। हो गया । मृतक युवक की पहचान बलविंदर सिंह निवासी भनेई के रूप में हुई है। युवक सोमवार को घर से अपनी बहन मिलने गया लेकिन बहन के घर नही पहुंचा उसके बाद बुहल खडड के किनारे मोबाइल व चप्पल बरामद हुई उसके बाद पुलिस ने मौका पर पहुंचकर ससर्च ऑपरेशन शुरू किया देर रात तक युवक का कोई सुराग नही लगा । मंगलवार सुबह खड्ड में फिर तलाशी शुरू की गई तो युवक का शव 15 फुट गहरे पानी में करेत के जाले में फसा मिला उसके बाद शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नूरपूर भेज दिया है उधर एसडीएम जवाली सलीम आजम ने पीड़ित परिवार को फोरी सहायता के तौर पर 10 हजार की राशि प्रदान की है ।
जवाली विधानसभा के तहत बूहल खड्ड में रेलवे पुल के पास कल से लापता युवक का शव अग्निशमन विभाग की मदद से बरामद। हो गया । मृतक युवक की पहचान बलविंदर सिंह निवासी भनेई के रूप में हुई है। युवक सोमवार को घर से अपनी बहन मिलने गया लेकिन बहन के घर नही पहुंचा उसके बाद बुहल खडड के किनारे मोबाइल व चप्पल बरामद हुई उसके बाद पुलिस ने मौका पर पहुंचकर ससर्च ऑपरेशन शुरू किया देर रात तक युवक का कोई सुराग नही लगा ।
मंगलवार सुबह खड्ड में फिर तलाशी शुरू की गई तो युवक का शव 15 फुट गहरे पानी में करेत के जाले में फसा मिला उसके बाद शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नूरपूर भेज दिया है उधर एसडीएम जवाली सलीम आजम ने पीड़ित परिवार को फोरी सहायता के तौर पर 10 हजार की राशि प्रदान की है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -