
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू ! नित्थर के वीनस पब्लिक बरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के होनहार नितिन ठाकुर व ईशीता कश्यप ने 700 में से 677अंक प्राप्त कर इलाके का गौरव बढ़ाया है। वीनस पब्लिक बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नित्थर के नितिन ठाकुर व छात्रा इशिता कश्यप ने 700 में से 677 अंकों के साथ प्रथम स्थान आर्यन ठाकुर 675 अंकों के साथ दूसरे स्थान तथा सुभाष भारती ने 673 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहें। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा तथा 13 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए जिनमें से सहज चौहान 666, अजय कुमार 650, सिमरन 644, दीया गोस्वामी 625, प्रियांशू 622, विजय कुमार 622, कुशल 614, रीतिका 609 तथा ललित ने 606 अंक प्राप्त किए। इशिता ने अंग्रेजी विषय में 100/100 तथा नीतिन ने संस्कृत मे100/100 अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने इस सफलता के लिए प्रधानाचार्य बबलेश ठाकुर व पूरे विद्यालय परिवार के साथ सभी छात्रों को बधाई दी है साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य बबलेश ठाकुर ने सभी छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों की सफलता पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों जिसमें भीम सुख, गुरजीत, पूजा, सन्नी, कविता,पायल, संदीपना, रूपा, भास्कर, अंजना, अर्चना, नलिनी, कृपाल, अनुराधा आदि ने बच्चों को बधाई दी।
कुल्लू ! नित्थर के वीनस पब्लिक बरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के होनहार नितिन ठाकुर व ईशीता कश्यप ने 700 में से 677अंक प्राप्त कर इलाके का गौरव बढ़ाया है। वीनस पब्लिक बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नित्थर के नितिन ठाकुर व छात्रा इशिता कश्यप ने 700 में से 677 अंकों के साथ प्रथम स्थान आर्यन ठाकुर 675 अंकों के साथ दूसरे स्थान तथा सुभाष भारती ने 673 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहें।
विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा तथा 13 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए जिनमें से सहज चौहान 666, अजय कुमार 650, सिमरन 644, दीया गोस्वामी 625, प्रियांशू 622, विजय कुमार 622, कुशल 614, रीतिका 609 तथा ललित ने 606 अंक प्राप्त किए। इशिता ने अंग्रेजी विषय में 100/100 तथा नीतिन ने संस्कृत मे100/100 अंक प्राप्त किए हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने इस सफलता के लिए प्रधानाचार्य बबलेश ठाकुर व पूरे विद्यालय परिवार के साथ सभी छात्रों को बधाई दी है साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य बबलेश ठाकुर ने सभी छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों की सफलता पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों जिसमें भीम सुख, गुरजीत, पूजा, सन्नी, कविता,पायल, संदीपना, रूपा, भास्कर, अंजना, अर्चना, नलिनी, कृपाल, अनुराधा आदि ने बच्चों को बधाई दी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -