- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 26 जनवरी [ शिवानी ] ! 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज चम्बा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार ने शिरकत की और ध्वजारोहण किया। समारोह के दौरान एक आकर्षक एवं अनुशासित परेड का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस, होमगार्ड सहित कुल 16 टुकड़ियों ने भाग लिया। परेड में हिमाचल पुलिस (महिला व पुरुष), होमगार्ड, वन विभाग, एनसीसी, एनएसएस, गर्ल्स व बॉयज़ स्कूल, नवोदय विद्यालय, आंगनबाड़ी वर्कर्स तथा मेडिकल कॉलेज चम्बा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा चम्बा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कृषि मंत्री प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि चम्बा एक ऐतिहासिक शहर है और उन्हें यहां कई बार आने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पूरे देश के लिए गर्व का दिन है। मंत्री ने प्रदेश के विकास में कांग्रेस सरकार की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार का अहम योगदान रहा है।
चम्बा , 26 जनवरी [ शिवानी ] ! 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज चम्बा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार ने शिरकत की और ध्वजारोहण किया।
समारोह के दौरान एक आकर्षक एवं अनुशासित परेड का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस, होमगार्ड सहित कुल 16 टुकड़ियों ने भाग लिया। परेड में हिमाचल पुलिस (महिला व पुरुष), होमगार्ड, वन विभाग, एनसीसी, एनएसएस, गर्ल्स व बॉयज़ स्कूल, नवोदय विद्यालय, आंगनबाड़ी वर्कर्स तथा मेडिकल कॉलेज चम्बा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा चम्बा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कृषि मंत्री प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि चम्बा एक ऐतिहासिक शहर है और उन्हें यहां कई बार आने का अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पूरे देश के लिए गर्व का दिन है। मंत्री ने प्रदेश के विकास में कांग्रेस सरकार की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार का अहम योगदान रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -