जरवा गांव में 33 सालों बाद हो रहा आयोजन, जरवा गाँव मे जुटेंगे हजारो, माँ बिजाई के छाई पालकी जागरण का हो रहा आयोजन।
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 24 ऑक्टूबर [ विशाल सूद ] : सिरमौर जिला गिरिपार इलाका अपनी पौराणिक संस्कृति के लिए जाना जाता है यहां सदियों पुरानी देवी देवताओं से जुड़ी कई परंपराएं हैं जिन्हें आज भी बखूबी निभाया जा रहा है इसी की झलक क्षेत्र के बडोल गांव में आज देखने को मिली। दरसल गिरिपार क्षेत्र जरवा गाँव में आयोजित हो रहे आज छाई पालकी के जागरण के लिए पौराणिक गाँव बडोल से क्षेत्र की आराध्य कुल देवी माँ बिजाई की पालकी रवाना हुई जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगो ने शिरकत की। विशेष बात यह भी है कि क्षेत्र में जहां भी माँ बिजाई की छाई पालकी जागरण का आयोजन होता है वहां लोगों को देवपालकी सहित पैदल पहुंचना होता है। बडोल गांव से करीब 8 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर दिए पालकी को लेकर सैकड़ो लोग जरवा गांव पहुंचे। बच्चे बजुर्ग और युवा सभी वर्गों के लोग शामिल थे। जरवा पंचायत के उप प्रधान गोपाल राणा ने बताया इस गांव में करीब 33 सालों के बाद मां बिजाई के जागरण का आयोजन हुआ था और आज फिर से क्षेत्र के लोगों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना के साथ छाई जागरण का आयोजन किया जाता है ताकि माँ बिजाई का आशीर्वाद क्षेत्र वासियों पर बना रहे उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद इस जागरण को आयोजित करने का अवसर गांव को प्राप्त हुआ है। माँ बिजाई के मंदिर के प्रबन्धों का कार्य देख रहे बलबीर ठाकुर ने बताया कि छाई पालकी का जागरण एक बेहद ऐतिहासिक पल रहता है और हजारों लोग इसके गवाह बनते है। उन्होंने कहा इस जागरण में आयोजकों को द्वारा उन सभी लोगों को निमंत्रण दिया जाता है जो इस देवी को पूजते है साथ ही लोग भी इस जागरण में भाग लेना शुभ समझते है। उन्होंने कहा कि एक दिन जरवा गाँव में रात्रि ठहराव के बाद माँ बिजाई पालकी वापिस माँ बिजाई के मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
सिरमौर , 24 ऑक्टूबर [ विशाल सूद ] : सिरमौर जिला गिरिपार इलाका अपनी पौराणिक संस्कृति के लिए जाना जाता है यहां सदियों पुरानी देवी देवताओं से जुड़ी कई परंपराएं हैं जिन्हें आज भी बखूबी निभाया जा रहा है इसी की झलक क्षेत्र के बडोल गांव में आज देखने को मिली।
दरसल गिरिपार क्षेत्र जरवा गाँव में आयोजित हो रहे आज छाई पालकी के जागरण के लिए पौराणिक गाँव बडोल से क्षेत्र की आराध्य कुल देवी माँ बिजाई की पालकी रवाना हुई जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगो ने शिरकत की। विशेष बात यह भी है कि क्षेत्र में जहां भी माँ बिजाई की छाई पालकी जागरण का आयोजन होता है वहां लोगों को देवपालकी सहित पैदल पहुंचना होता है। बडोल गांव से करीब 8 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर दिए पालकी को लेकर सैकड़ो लोग जरवा गांव पहुंचे। बच्चे बजुर्ग और युवा सभी वर्गों के लोग शामिल थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जरवा पंचायत के उप प्रधान गोपाल राणा ने बताया इस गांव में करीब 33 सालों के बाद मां बिजाई के जागरण का आयोजन हुआ था और आज फिर से क्षेत्र के लोगों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना के साथ छाई जागरण का आयोजन किया जाता है ताकि माँ बिजाई का आशीर्वाद क्षेत्र वासियों पर बना रहे उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद इस जागरण को आयोजित करने का अवसर गांव को प्राप्त हुआ है।
माँ बिजाई के मंदिर के प्रबन्धों का कार्य देख रहे बलबीर ठाकुर ने बताया कि छाई पालकी का जागरण एक बेहद ऐतिहासिक पल रहता है और हजारों लोग इसके गवाह बनते है। उन्होंने कहा इस जागरण में आयोजकों को द्वारा उन सभी लोगों को निमंत्रण दिया जाता है जो इस देवी को पूजते है साथ ही लोग भी इस जागरण में भाग लेना शुभ समझते है। उन्होंने कहा कि एक दिन जरवा गाँव में रात्रि ठहराव के बाद माँ बिजाई पालकी वापिस माँ बिजाई के मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -