
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 08 जुलाई [ शिवानी ] ! आज ग्राम पंचायत सिल्लाघ्राट के वन विश्राम गृह में हमारे चम्बा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नीरज नैय्यर के आदेश द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों ने एक कैंप का आयोजन किया जिसमें वनरक्षक ,ब्लॉक ऑफीसर और रेंज ऑफिसर एक साथ मौजूद रहे। उक्त कैंप में परगना गुदियाल की 6 पंचायतों पहलुइं, सिल्लाघ्राट, जडेरा, चंबी, घाघरोता, कैला, और कुछ साहू के पशुपालकों ने अपने-अपने घास चराई के परमिट रिन्यू करवाए जिन परमिटों को रिन्यू करवाने के लिए लोगों को कई कई दिन ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे क्योंकि वनरक्षक, ब्लॉक ऑफीसर फील्ड स्टाफ होने की वजह से ऑफिस में एक साथ नहीं मिलते थे आज उक्त सभी माननीय कर्मचारियों ने घर द्वार आकर लोगों के परमिट रिन्यू करके दिए। हम तमाम इलाका वासी अपने लोकप्रिय विधायक श्री नीरज नैय्यर जी का वह वन विभाग के सभी कर्मचारियों का (रेंज ऑफिसर) का शुक्रिया अदा करते हैं।
चम्बा , 08 जुलाई [ शिवानी ] ! आज ग्राम पंचायत सिल्लाघ्राट के वन विश्राम गृह में हमारे चम्बा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नीरज नैय्यर के आदेश द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों ने एक कैंप का आयोजन किया जिसमें वनरक्षक ,ब्लॉक ऑफीसर और रेंज ऑफिसर एक साथ मौजूद रहे।
उक्त कैंप में परगना गुदियाल की 6 पंचायतों पहलुइं, सिल्लाघ्राट, जडेरा, चंबी, घाघरोता, कैला, और कुछ साहू के पशुपालकों ने अपने-अपने घास चराई के परमिट रिन्यू करवाए जिन परमिटों को रिन्यू करवाने के लिए लोगों को कई कई दिन ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे क्योंकि वनरक्षक, ब्लॉक ऑफीसर फील्ड स्टाफ होने की वजह से ऑफिस में एक साथ नहीं मिलते थे आज उक्त सभी माननीय कर्मचारियों ने घर द्वार आकर लोगों के परमिट रिन्यू करके दिए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हम तमाम इलाका वासी अपने लोकप्रिय विधायक श्री नीरज नैय्यर जी का वह वन विभाग के सभी कर्मचारियों का (रेंज ऑफिसर) का शुक्रिया अदा करते हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -