- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए शिक्षा के साथ वर्ष भर विविध आयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया ।कुलदीप सिंह पठानिया ने इससे पहले 42 लाख की धनराशि से निर्मित होने वाले लोहाली पुल के निर्माण कार्यों की आधारशिला भी रखी। विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि निरंतर परिश्रम, लक्ष्य के प्रति समर्पण और सकारात्मक सोच से ही जीवन में बड़ी उपलब्धियाँ अर्जित की जा सकती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेल, संस्कार और रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए भी प्रेरित किया।कुलदीप सिंह पठानिया ने लोहाली पुल के निर्माण कार्य को समयबद्ध सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारी को दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजेएसवाई) चरण-4 के अंतर्गत 109 करोड़ की धनराशि से भटियात विधानसभा क्षेत्र की 12 विभिन्न सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। साथ में उन्होंने यह भी कहा किसड़क निर्माण को विशेष प्राथमिकता दी गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क सुविधा से वंचित 120 गाँवों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार किए गए हैं इन संपर्क मार्गों के निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभावों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में विभिन्न विभागीय योजनाओं तथा सड़क निर्माण कार्यों को आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से योजनाबद्ध रूप से क्रियान्वित किया जाना आवश्यक है।कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि क्षेत्र में कुछ ऐसे भी छोटे-छोटे संपर्क मार्ग हैं जहाँनिजी भूमि उपलब्ध न होने के कारण कार्य आरंभ नहीं हो पा रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे जनहित में सद्भावपूर्वक अपनी निजी भूमि को विभाग के नाम हस्तांतरित कर सड़क निर्माण में सहयोग प्रदान करें। विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल प्रबंधन की मांग पर परीक्षा भवन तथा मंच निर्माण को लेकर प्राक्कलन के आधार पर धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया । कुलदीप सिंह पठानिया ने इससे पहले समारोह का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए 21 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी तथा हिमाचली लोक संस्कृति पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने 2025-26 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । सदस्य निदेश मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक पारस अग्रवाल, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, उप पुलिस अधीक्षक मयंक शर्मा, उपनिदेशक स्कूल शिक्षा प्रारंभिक बलवीर सिंह, गुणवत्ता भाग सिंह, अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी, राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति सुभाष चंद सहित स्कूल के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -