- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहुन्ता में अमेरीकेयर इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में संस्थान को लगभग 8 लाख रुपये मूल्य के स्वास्थ्य उपकरण भेंट किए। विधानसभा अध्यक्ष ने फाउंडेशन के इस सराहनीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र भवन की आधारभूत संरचना में सुधार का कार्य भी किया जा रहा है। कुलदीप सिंह पठानिया ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित करना है ताकि आम जन को बेहतर सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सके। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में गत तीन वर्षों के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं आधुनिकीकरण की दिशा में किए गए कार्य ऐतिहासिक होने के साथ-साथ दूरगामी परिणाम देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा अधिकारियों एवं सहायक कर्मचारियों के पदों को प्राथमिकता के साथ भरा गया है। साथ में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न श्रेणियों के पदों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी । विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को संस्थान द्वारा 24×7 स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता का भरोसा देते हुए क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए धरातल पर किए जा रहे विभिन्न कार्यों का भी उल्लेख किया।उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में लगभग 21 करोड़ रुपये की धनराशि से 50 बिस्तरों की क्षमता युक्त अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेल तथा चुहण के भवन निर्माण को लेकर बजट का प्रावधान कर दिया गया है तथा निर्माण कार्यों को जल्द शुरू किया जाएगा । इसके साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जेएस भारद्वाज ने स्वागत किया तथा विभाग की ओर से क्षेत्र में प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं तथा कार्यों की जानकारी भी साझा की।सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद्र, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शाम लाल सहित अमेरीकेयर इंडिया फाउंडेशन के प्रभारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -