
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! 18 मई [ राकेश शर्मा ] ! घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत में बम्म मेले पर कहलूर कल्याण समिति बम्म द्वारा आयोजित किए जाने वाले कहलूर उत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस उत्सव के दिन के कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत बम व आस पास की पंचायतों के लगभग 150 बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष कर्म दत्त शर्मा ने बताया कि दिन के कार्यक्रम में रचना होजरी परनाल के मालिक जोगिंद्र सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की सांस्कृतिक संध्या में सिद्ध योगी धाम मेहरी काथला के प्रबंध निदेशक परवीन स्वामी मुख्यातिथि रहे। अधिक जानकारी देते हुए समिति महासचिव व प्रधान ग्राम पंचायत बम्म मनीष पंडित मुख्यातिथियों को समिति सदस्यों ने शाल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक संध्या में दीपक बटवाल, दीक्षित राठी, पंजाबी गायक सर्वजीत मट्टू तथा नाटी किंग ठाकुर दास राठी ने अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया। ठाकुर दास राठी ने नीरू चली कुमदी, सुन बांकी गोरिये, शालू रे क्वार्टरा आदि गानों पर समा बांधा। महासचिव मनीष पंडित ने बताया की कार्यक्रम के सफल आयोजन का श्रेय समस्त समिति सदस्यों को दिया व कहा कि समिति जनकल्याणकारी कार्यों के हमेशा तत्पर है तथा आगे भी इसी तरह का आयोजन करती रहेगी।
बिलासपुर ! 18 मई [ राकेश शर्मा ] ! घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत में बम्म मेले पर कहलूर कल्याण समिति बम्म द्वारा आयोजित किए जाने वाले कहलूर उत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस उत्सव के दिन के कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत बम व आस पास की पंचायतों के लगभग 150 बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष कर्म दत्त शर्मा ने बताया कि दिन के कार्यक्रम में रचना होजरी परनाल के मालिक जोगिंद्र सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की सांस्कृतिक संध्या में सिद्ध योगी धाम मेहरी काथला के प्रबंध निदेशक परवीन स्वामी मुख्यातिथि रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अधिक जानकारी देते हुए समिति महासचिव व प्रधान ग्राम पंचायत बम्म मनीष पंडित मुख्यातिथियों को समिति सदस्यों ने शाल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक संध्या में दीपक बटवाल, दीक्षित राठी, पंजाबी गायक सर्वजीत मट्टू तथा नाटी किंग ठाकुर दास राठी ने अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया।
ठाकुर दास राठी ने नीरू चली कुमदी, सुन बांकी गोरिये, शालू रे क्वार्टरा आदि गानों पर समा बांधा। महासचिव मनीष पंडित ने बताया की कार्यक्रम के सफल आयोजन का श्रेय समस्त समिति सदस्यों को दिया व कहा कि समिति जनकल्याणकारी कार्यों के हमेशा तत्पर है तथा आगे भी इसी तरह का आयोजन करती रहेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -