
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! हिमाचल प्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम, 2015 के तहत नगर परिषद घुमारवीं, नगर परिषद श्री नैना देवी जी तथा नगर पंचायत तलाई के वार्डों का अंतिम परिसीमन आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि राज्य चुनाव आयुक्त, हिमाचल प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में, नियम 6(1) के अंतर्गत अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिनांक 2 जून, 2025 को एक नोटिस (फॉर्म-1) जारी किया गया था, जिसके माध्यम से इन तीनों नगरीय निकायों के वार्डों के परिसीमन के संबंध में आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए थे।उपायुक्त ने बताया कि उक्त नोटिस के अनुसार नागरिकों को सात दिन का समय प्रदान किया गया था ताकि वे परिसीमन प्रस्ताव पर अपनी आपत्तियां अथवा सुझाव प्रस्तुत कर सकें। निर्धारित अवधि के दौरान इस कार्यालय में एक सुझाव प्राप्त हुआ था, जिसे कार्यालय आदेश संख्या बीएलएएलएफए-9(8)/2025 दिनांक 16 जून, 2025 के माध्यम से निपटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, नगर परिषद श्री नैना देवी जी और नगर पंचायत तलाई से कोई अन्य आपत्ति या सुझाव प्राप्त नहीं हुआ।उन्होंने बताया कि प्राप्त सुझावों पर विधिवत विचार करने के पश्चात तथा हिमाचल प्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम, 2015 के नियम 8 में निहित प्रावधानों के अनुरूप इन तीनों नगरीय निकायों के वार्डों का अंतिम परिसीमन आदेश पारित किया गया है।जारी आदेश के अनुसार नगर परिषद घुमारवीं में अब कुल 9 वार्ड होंगे, जिनके नाम हैं—बडडु (वार्ड-1), इन्दिरा (वार्ड-2), अम्बेदकर (वार्ड-3), कल्याणा (वार्ड-4), हारकुकार (वार्ड-5), जगदम्बा (वार्ड-6), बजोहा (वार्ड-7), टिक्करी (वार्ड-8) तथा दकड़ी (वार्ड-9)।इसी प्रकार, नगर परिषद श्री नैना देवी जी में 7 वार्ड अधिसूचित किए गए हैं, जिनके नाम हैं—देवी वार्ड (वार्ड-1), तारा वार्ड (वार्ड-2), कालिका वार्ड (वार्ड-3), दुर्गा वार्ड (वार्ड-4), शीतला वार्ड (वार्ड-5), शक्ति वार्ड (वार्ड-6) तथा अम्बिका वार्ड (वार्ड-7)।वहीं, नगर पंचायत तलाई में कुल 7 वार्ड अधिसूचित किए गए हैं, जिनके नाम हैं—घटी वाली सथ (वार्ड-1), ऊपर वाली सथ (वार्ड-2), निचली सथ (वार्ड-3), तलाई बाजार (वार्ड-4), बडयाह (वार्ड-5), गरनाझाड़ी (वार्ड-6) तथा सेऊ (वार्ड-7)।उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि यह परिसीमन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
बिलासपुर ! हिमाचल प्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम, 2015 के तहत नगर परिषद घुमारवीं, नगर परिषद श्री नैना देवी जी तथा नगर पंचायत तलाई के वार्डों का अंतिम परिसीमन आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि राज्य चुनाव आयुक्त, हिमाचल प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में, नियम 6(1) के अंतर्गत अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिनांक 2 जून, 2025 को एक नोटिस (फॉर्म-1) जारी किया गया था, जिसके माध्यम से इन तीनों नगरीय निकायों के वार्डों के परिसीमन के संबंध में आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए थे।उपायुक्त ने बताया कि उक्त नोटिस के अनुसार नागरिकों को सात दिन का समय प्रदान किया गया था ताकि वे परिसीमन प्रस्ताव पर अपनी आपत्तियां अथवा सुझाव प्रस्तुत कर सकें। निर्धारित अवधि के दौरान इस कार्यालय में एक सुझाव प्राप्त हुआ था, जिसे कार्यालय आदेश संख्या बीएलएएलएफए-9(8)/2025 दिनांक 16 जून, 2025 के माध्यम से निपटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, नगर परिषद श्री नैना देवी जी और नगर पंचायत तलाई से कोई अन्य आपत्ति या सुझाव प्राप्त नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि प्राप्त सुझावों पर विधिवत विचार करने के पश्चात तथा हिमाचल प्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम, 2015 के नियम 8 में निहित प्रावधानों के अनुरूप इन तीनों नगरीय निकायों के वार्डों का अंतिम परिसीमन आदेश पारित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार नगर परिषद घुमारवीं में अब कुल 9 वार्ड होंगे, जिनके नाम हैं—बडडु (वार्ड-1), इन्दिरा (वार्ड-2), अम्बेदकर (वार्ड-3), कल्याणा (वार्ड-4), हारकुकार (वार्ड-5), जगदम्बा (वार्ड-6), बजोहा (वार्ड-7), टिक्करी (वार्ड-8) तथा दकड़ी (वार्ड-9)।
इसी प्रकार, नगर परिषद श्री नैना देवी जी में 7 वार्ड अधिसूचित किए गए हैं, जिनके नाम हैं—देवी वार्ड (वार्ड-1), तारा वार्ड (वार्ड-2), कालिका वार्ड (वार्ड-3), दुर्गा वार्ड (वार्ड-4), शीतला वार्ड (वार्ड-5), शक्ति वार्ड (वार्ड-6) तथा अम्बिका वार्ड (वार्ड-7)।
वहीं, नगर पंचायत तलाई में कुल 7 वार्ड अधिसूचित किए गए हैं, जिनके नाम हैं—घटी वाली सथ (वार्ड-1), ऊपर वाली सथ (वार्ड-2), निचली सथ (वार्ड-3), तलाई बाजार (वार्ड-4), बडयाह (वार्ड-5), गरनाझाड़ी (वार्ड-6) तथा सेऊ (वार्ड-7)।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि यह परिसीमन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -