- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 14 जनवरी [ विशाल सूद ] ! सुजानपुर स्थित प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल में हाल ही में हुए अग्निकांड के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा मंगलवार को स्कूल परिसर पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और प्रशासन व दमकल विभाग से पूरी जानकारी ली। राजेंद्र राणा ने कहा कि सैनिक स्कूल केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि देश के भविष्य के सैन्य नेतृत्व को गढ़ने वाली प्रयोगशाला है। ऐसे में यहां हुई किसी भी प्रकार की क्षति अत्यंत गंभीर विषय है। उन्होंने स्कूल प्रशासन से बातचीत कर यह जाना कि आग लगने से किन-किन भवनों व संसाधनों को नुकसान हुआ है और विद्यार्थियों की पढ़ाई पर इसका क्या असर पड़ेगा। इस अवसर पर उन्होंने दमकल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी विस्तृत चर्चा की और आग पर काबू पाने में किए गए प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए स्कूल में अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया जाना चाहिए। राजेंद्र राणा ने भरोसा दिलाया कि इस नुकसान की भरपाई और आवश्यक मरम्मत कार्यों के लिए सरकार से ठोस कदम उठवाए जाएंगे, ताकि सैनिक स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियां जल्द से जल्द सामान्य हो सकें। उनकी इस पहल को स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने सकारात्मक कदम बताते हुए सराहा है।
हमीरपुर , 14 जनवरी [ विशाल सूद ] ! सुजानपुर स्थित प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल में हाल ही में हुए अग्निकांड के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा मंगलवार को स्कूल परिसर पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और प्रशासन व दमकल विभाग से पूरी जानकारी ली।
राजेंद्र राणा ने कहा कि सैनिक स्कूल केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि देश के भविष्य के सैन्य नेतृत्व को गढ़ने वाली प्रयोगशाला है। ऐसे में यहां हुई किसी भी प्रकार की क्षति अत्यंत गंभीर विषय है। उन्होंने स्कूल प्रशासन से बातचीत कर यह जाना कि आग लगने से किन-किन भवनों व संसाधनों को नुकसान हुआ है और विद्यार्थियों की पढ़ाई पर इसका क्या असर पड़ेगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर उन्होंने दमकल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी विस्तृत चर्चा की और आग पर काबू पाने में किए गए प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए स्कूल में अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया जाना चाहिए।
राजेंद्र राणा ने भरोसा दिलाया कि इस नुकसान की भरपाई और आवश्यक मरम्मत कार्यों के लिए सरकार से ठोस कदम उठवाए जाएंगे, ताकि सैनिक स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियां जल्द से जल्द सामान्य हो सकें। उनकी इस पहल को स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने सकारात्मक कदम बताते हुए सराहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -