जमकर बरसे लाठी-डंडे; स्टूडेंट्स के वेलकम के समय बवाल
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 09 ऑक्टूबर [ विशाल सूद ] - हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में आज सुबह दो छात्र संगठनों स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प हो गई। इसमें दोनों संगठनों के 6 से ज्यादा कार्यकर्ता को चोटें आई हैं। यह झड़प समरहिल चौक स्थित विश्वविद्यालय गेट पर हुई सूचना के अनुसार, दोनों छात्र संगठन विश्वविद्यालय में छात्रों का 'गेट वेलकम' कर रहे थे। इसी दौरान, किसी बात को लेकर दोनों गुटों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गई। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए और तेजधार हथियारों से भी हमला किया। इस हमले में लगभग आधा दर्जन छात्र कार्यकर्ता घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने भी बीच बचाव करने की कोशिश की। एबीवीपी ने एसएफआई पर लगाया मारपीट का आरोप, एबीवीपी की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष अक्षय ने बताया कि सुबह उनके कार्यकर्ता 'गेट वेलकम' कर रहे थे, तभी एसएफआई के करीब 25 कार्यकर्ताओं ने एवीबीपी के 5 कार्यकर्ताओं पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एबीवीपी के 3 छात्र कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं। अक्षय ने आरोप लगाया कि एसएफआई ने हमेशा विश्वविद्यालय का माहौल खराब किया है और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले पर छात्र संगठन एसएफआई से संपर्क नहीं हो पाया है।एसएफआई इकाई अध्यक्ष योगी ने बताया कि उनके कार्यकर्ता गेट पर खड़े थे। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें कमेंटिंग और घूरना शुरू कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की तो वह बहस व हाथापाई करने लगे। उन्होंने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनके दो साथियों के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि एबीवीपी आए दिनों विश्वविद्यालय में माहौल खराब कर रही है। एसएफआई की छात्राओं के साथ कमेंटिंग, घूरना और उन्हें धमकाना आम बात हो गई है।
शिमला , 09 ऑक्टूबर [ विशाल सूद ] - हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में आज सुबह दो छात्र संगठनों स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प हो गई। इसमें दोनों संगठनों के 6 से ज्यादा कार्यकर्ता को चोटें आई हैं।
यह झड़प समरहिल चौक स्थित विश्वविद्यालय गेट पर हुई सूचना के अनुसार, दोनों छात्र संगठन विश्वविद्यालय में छात्रों का 'गेट वेलकम' कर रहे थे। इसी दौरान, किसी बात को लेकर दोनों गुटों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गई। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए और तेजधार हथियारों से भी हमला किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस हमले में लगभग आधा दर्जन छात्र कार्यकर्ता घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने भी बीच बचाव करने की कोशिश की। एबीवीपी ने एसएफआई पर लगाया मारपीट का आरोप, एबीवीपी की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष अक्षय ने बताया कि सुबह उनके कार्यकर्ता 'गेट वेलकम' कर रहे थे, तभी एसएफआई के करीब 25 कार्यकर्ताओं ने एवीबीपी के 5 कार्यकर्ताओं पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एबीवीपी के 3 छात्र कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं।
अक्षय ने आरोप लगाया कि एसएफआई ने हमेशा विश्वविद्यालय का माहौल खराब किया है और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले पर छात्र संगठन एसएफआई से संपर्क नहीं हो पाया है।
एसएफआई इकाई अध्यक्ष योगी ने बताया कि उनके कार्यकर्ता गेट पर खड़े थे। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें कमेंटिंग और घूरना शुरू कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की तो वह बहस व हाथापाई करने लगे। उन्होंने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनके दो साथियों के साथ मारपीट की।
उन्होंने कहा कि एबीवीपी आए दिनों विश्वविद्यालय में माहौल खराब कर रही है। एसएफआई की छात्राओं के साथ कमेंटिंग, घूरना और उन्हें धमकाना आम बात हो गई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -