
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 16 मई [ शिवानी ] ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चम्बा द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा के सभागार में राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2023 का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने की। इस कार्यक्रम मे जीएनएम हिम नवोदय नर्सिंग स्कूल चम्बा की प्रशिक्षु छात्राओं ने भाग लिया। जिनके द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवम पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।जिसमें भाषण प्रतियोगिता में जीएनएम फर्स्ट ईयर की स्नेहा ने पहला,जीएनएम द्वितीय वर्ष की जानवी ने दूसरा तथा जीएनएम तृतीय वर्ष की समीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जीएनएम प्रथम वर्ष की रूपाली ने पहला, जीएनएम प्रथम वर्ष की शिवानी ने दूसरा तथा जीएनएम द्वितीय वर्ष की शिवानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी प्रतिभागियों को जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसअवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी( स्वास्थ्य) डॉ हरीत पुरी द्वारा उपस्थित छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया गया कि गर्मी व वरसात के मोसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है जिस कारण मछर के काटने से डेंगू होने का खतरा बढ़ जाता है। डेंगू की विमारी मादा एड़ीज एजेप्टि नामक मच्छर के काटने से होती है। जिसकी उत्पति ठहरे हुए साफ पानी में होती है।अत : सभी उपस्थित लोग यह सुनिश्चित करें कि समाज में लोग डेंगू के बारे में जागरूक हों तथा बरसात के दिनों में कही भी व अपने घर के आस पास गड्ढे में पानी इक्कठा न होने दें।अपने घर में व आस - पास की सफाई बनाये रखें। कूलर, फुल्दानो का पानी हफ्ते में एक, दो बार चेंज करते रहे पानी की टंकियों को ढक कर रखें।छत पर पड़े पुराने टायरों,या खाली बर्तनो में पानी इकट्ठा न होने दें वरसात के मोसम में मछरदानी का प्रयोग करें तथा एंटी मॉसकिटो क्रीम का प्रयोग करें । इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने भी उपस्थित कार्यकर्ताऔ को डेंगू से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग चम्बा के आईईसी ब्रांच का स्टाफ भी उपस्थित रहा। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 16 मई [ शिवानी ] ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चम्बा द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा के सभागार में राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2023 का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने की। इस कार्यक्रम मे जीएनएम हिम नवोदय नर्सिंग स्कूल चम्बा की प्रशिक्षु छात्राओं ने भाग लिया।
जिनके द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवम पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।जिसमें भाषण प्रतियोगिता में जीएनएम फर्स्ट ईयर की स्नेहा ने पहला,जीएनएम द्वितीय वर्ष की जानवी ने दूसरा तथा जीएनएम तृतीय वर्ष की समीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जीएनएम प्रथम वर्ष की रूपाली ने पहला, जीएनएम प्रथम वर्ष की शिवानी ने दूसरा तथा जीएनएम द्वितीय वर्ष की शिवानी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सभी प्रतिभागियों को जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसअवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी( स्वास्थ्य) डॉ हरीत पुरी द्वारा उपस्थित छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया गया कि गर्मी व वरसात के मोसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है जिस कारण मछर के काटने से डेंगू होने का खतरा बढ़ जाता है।
डेंगू की विमारी मादा एड़ीज एजेप्टि नामक मच्छर के काटने से होती है। जिसकी उत्पति ठहरे हुए साफ पानी में होती है।अत : सभी उपस्थित लोग यह सुनिश्चित करें कि समाज में लोग डेंगू के बारे में जागरूक हों तथा बरसात के दिनों में कही भी व अपने घर के आस पास गड्ढे में पानी इक्कठा न होने दें।अपने घर में व आस - पास की सफाई बनाये रखें।
कूलर, फुल्दानो का पानी हफ्ते में एक, दो बार चेंज करते रहे पानी की टंकियों को ढक कर रखें।छत पर पड़े पुराने टायरों,या खाली बर्तनो में पानी इकट्ठा न होने दें वरसात के मोसम में मछरदानी का प्रयोग करें तथा एंटी मॉसकिटो क्रीम का प्रयोग करें ।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने भी उपस्थित कार्यकर्ताऔ को डेंगू से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग चम्बा के आईईसी ब्रांच का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -