

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! कौन बनेगा जीनियस मुकाबले के विजताओँ को पुरस्कृत किया गया। अखंड चंडी महल चंबा के सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में डिप्टी डायरेक्टर क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्शन विंग चंबा श्रीमती कमलेश ठाकुर ने मेधावियों को सम्मानित करते हुए उनकी पीठ थपथपाई। साथ ही आयोजक कर्ता काँम्पीटीशन एस्पाइरेंट टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की । कमलेश ठाकुर ने कहा कि अभिभावक बच्चों पर पढाई और करियर सबंधी बिलकुल दबाव न बनाये. अभिभावकों का इस बाबत प्रेसर बच्चों को नशे की ओर धकेल रहा है. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि मिँजर मेले के दौरान करवाए जाने वाले कौन बनेगा जीनियस प्रतियोगिता में अपने बच्चों की सहभागिता अवश्य दर्ज करवाएं. ताकि बच्चों के आत्मविश्वास में बढौतरी हो और उनका ज्ञानवर्धन हो सके।अर्नव ठाकुर प्रथम रहे. जबकि मोहित कपूर दूसरे स्थान पर रहे. वहीँ मेधाँश शर्मा तृतीय रहे. तनिष्का महाजन, आवनी ठाकुर दिव्यांश जोशी, सक्षम ठाकुर, अधित और शिवाँगी भारद्वाज को भी उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर काँम्पीटीशन एस्पाइरेंट टीम के सदस्य चंदन सहगल ने बताया कि कौन बनेगा जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन 28 मई को अखंड चंडी महल में किया गया था। जिसमें कुल 68 प्रतिभागियों ने भाग लिया था ।इस मौके पर टीम के सदस्य इमरान खान, नीना शर्मा, शबनम ओहरी, काजल, रितिका, दीप, बलदेव, विपुल और डिंपल भी मौजूद रहे।
चम्बा ! कौन बनेगा जीनियस मुकाबले के विजताओँ को पुरस्कृत किया गया। अखंड चंडी महल चंबा के सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में डिप्टी डायरेक्टर क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्शन विंग चंबा श्रीमती कमलेश ठाकुर ने मेधावियों को सम्मानित करते हुए उनकी पीठ थपथपाई। साथ ही आयोजक कर्ता काँम्पीटीशन एस्पाइरेंट टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की । कमलेश ठाकुर ने कहा कि अभिभावक बच्चों पर पढाई और करियर सबंधी बिलकुल दबाव न बनाये. अभिभावकों का इस बाबत प्रेसर बच्चों को नशे की ओर धकेल रहा है. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि मिँजर मेले के दौरान करवाए जाने वाले कौन बनेगा जीनियस प्रतियोगिता में अपने बच्चों की सहभागिता अवश्य दर्ज करवाएं. ताकि बच्चों के आत्मविश्वास में बढौतरी हो और उनका ज्ञानवर्धन हो सके।
अर्नव ठाकुर प्रथम रहे. जबकि मोहित कपूर दूसरे स्थान पर रहे. वहीँ मेधाँश शर्मा तृतीय रहे. तनिष्का महाजन, आवनी ठाकुर दिव्यांश जोशी, सक्षम ठाकुर, अधित और शिवाँगी भारद्वाज को भी उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर काँम्पीटीशन एस्पाइरेंट टीम के सदस्य चंदन सहगल ने बताया कि कौन बनेगा जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन 28 मई को अखंड चंडी महल में किया गया था। जिसमें कुल 68 प्रतिभागियों ने भाग लिया था ।इस मौके पर टीम के सदस्य इमरान खान, नीना शर्मा, शबनम ओहरी, काजल, रितिका, दीप, बलदेव, विपुल और डिंपल भी मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -