
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,20 मार्च ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चम्बा द्वारा को जिला आयुर्वेदिक अधिकारी चम्बा के सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की विशेष मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी चम्बा ड़ा जालम सिंह भारद्वाज ने की I बेठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के हर टीबी रोगी के परिणाम में सुधार के लिए टीबी केस अधिसूचना और अन्य संकेतकों पर समीक्षा की गई I उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में टीबी के मामलों का जल्द पता लगाने पर जोर दिया, उनके पूर्ण उपचार की निगरानी करने और समय पर जिले में सभी टीबी रोगियों को नि - क्षय पोषण योजना के तहत भुगतान किए जाए इस के लिए सभी स्वास्थ्य खंड चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देश दिए साथ ही उन्होंने उन्हें नि - क्षय मित्रों की संख्या को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वास्थ्य चिकित्सा खंड अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि हर माह की 24 तारीख निक्षय दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निश्चय दिवस के उपलक्ष में टी. बी के बारे में जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमें पंचायत सदस्य, टीवी विजेता, स्वयं सहायता समूह, कॉलेज के छात्र, मरीज को दवा खिलाने वालों के साथ वार्तालाप, आंगनवाड़ी एवं समुदाय को प्रमुख रुप से टी. बी के बारे में जागरूक करके उनकी सहभागिता को सुनिश्चित किया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी हरित पुरी ने बताया कि जिला मे अभी 671 टी. बी मरीजों का इलाज चल रहा है जिस में 97टी बी मरीजों को 79 नि- क्षय मित्रों द्वारा प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वेच्छा से निशुल्क पोषण सहयता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति नि-क्षय पोर्टल में नि-क्षय मित्र पंजीकृत कर टी बी रोगियों की पोषण सहायता 1 से 3 वर्ष तक कर सकता है जिससे टी बी की दवाइयों खाने के बाद टी बी मरीज तंदुरुस्त रहता है जिसमें दोबारा टी. बी होने की संभावना कम हो जाती है उन्होंने क्षय रोग से संबंधित जानकारी टोल फ्री हेल्पलाइन 1800 116 666 और 01899 292 638 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है I इस मौके पर विशेष रुप से उपस्थित डॉक्टर आत्मिका- विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाहकार ने अच्छी गुणवत्ता के थूक के नमूने एकत्रित करने, पोषण सहायता के लिए नि- क्षय मित्र बढ़ाने, बाह्य रोगी विभाग से तीन % से ज्यादा रोगियों को संदर्भित करना, तथा निजी चिकित्सा व्यबसाइयों द्वारा रोगियों को संदर्भित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी पुखरी तथा चूड़ी - डॉ नवदीप राठौर , डॉ विवेक समोट से, डॉक्टर अंकित शर्मा भरमौर से, डॉ पायल कीहार से, डॉ अनुराधा राजनगर से,आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ राजिंदर ठाकुर के साथ-साथ राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय चम्बा के कर्मचारी संजीव सेन, नरेंद्र, नितेश आदि उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,20 मार्च ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चम्बा द्वारा को जिला आयुर्वेदिक अधिकारी चम्बा के सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की विशेष मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी चम्बा ड़ा जालम सिंह भारद्वाज ने की I
बेठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के हर टीबी रोगी के परिणाम में सुधार के लिए टीबी केस अधिसूचना और अन्य संकेतकों पर समीक्षा की गई I उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में टीबी के मामलों का जल्द पता लगाने पर जोर दिया, उनके पूर्ण उपचार की निगरानी करने और समय पर जिले में सभी टीबी रोगियों को नि - क्षय पोषण योजना के तहत भुगतान किए जाए इस के लिए सभी स्वास्थ्य खंड चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देश दिए साथ ही उन्होंने उन्हें नि - क्षय मित्रों की संख्या को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने स्वास्थ्य चिकित्सा खंड अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि हर माह की 24 तारीख निक्षय दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निश्चय दिवस के उपलक्ष में टी. बी के बारे में जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमें पंचायत सदस्य, टीवी विजेता, स्वयं सहायता समूह, कॉलेज के छात्र, मरीज को दवा खिलाने वालों के साथ वार्तालाप, आंगनवाड़ी एवं समुदाय को प्रमुख रुप से टी. बी के बारे में जागरूक करके उनकी सहभागिता को सुनिश्चित किया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी हरित पुरी ने बताया कि जिला मे अभी 671 टी. बी मरीजों का इलाज चल रहा है जिस में 97टी बी मरीजों को 79 नि- क्षय मित्रों द्वारा प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वेच्छा से निशुल्क पोषण सहयता दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति नि-क्षय पोर्टल में नि-क्षय मित्र पंजीकृत कर टी बी रोगियों की पोषण सहायता 1 से 3 वर्ष तक कर सकता है जिससे टी बी की दवाइयों खाने के बाद टी बी मरीज तंदुरुस्त रहता है जिसमें दोबारा टी. बी होने की संभावना कम हो जाती है उन्होंने क्षय रोग से संबंधित जानकारी टोल फ्री हेल्पलाइन 1800 116 666 और 01899 292 638 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है I इस मौके पर विशेष रुप से उपस्थित डॉक्टर आत्मिका- विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाहकार ने अच्छी गुणवत्ता के थूक के नमूने एकत्रित करने, पोषण सहायता के लिए नि- क्षय मित्र बढ़ाने, बाह्य रोगी विभाग से तीन % से ज्यादा रोगियों को संदर्भित करना, तथा निजी चिकित्सा व्यबसाइयों द्वारा रोगियों को संदर्भित करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी पुखरी तथा चूड़ी - डॉ नवदीप राठौर , डॉ विवेक समोट से, डॉक्टर अंकित शर्मा भरमौर से, डॉ पायल कीहार से, डॉ अनुराधा राजनगर से,आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ राजिंदर ठाकुर के साथ-साथ राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय चम्बा के कर्मचारी संजीव सेन, नरेंद्र, नितेश आदि उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -