
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी हुए बताया कि रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा 23 और 24 मई को उप रोजगार कार्यालय पांगी तहसील पांगी जिला चम्बा में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस लिमिटेड(SIS)में सिक्योरिटी गार्ड के पद भरे जाएंगें। उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 21 से 37 वर्ष रखी गयी है। चयनित युवाओं को वेतनमान 13 हजार से 18 हजार 500 (इपीएफ,इएसआई, ग्रेजुएटी,इंश्योरेंस और ईटीसी) दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक जिनकी आयु 21 से 37 वर्ष के बीच है वे अपने शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर निर्धारित स्थान पर 10:30 बजे उपस्थित हो जाएं मौसम एवं अन्य अप्रत्याशित कारणों के चलते प्लेसमेंट ड्राइव रद्द की जा सकती है इसलिए आपसे निवेदन है कि आने से पहले 9459723515 7018526029 दूरभाष पर या फेसबुक पेज पर सुनिश्चित कर लें। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी हुए बताया कि रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा 23 और 24 मई को उप रोजगार कार्यालय पांगी तहसील पांगी जिला चम्बा में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस लिमिटेड(SIS)में सिक्योरिटी गार्ड के पद भरे जाएंगें।
उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 21 से 37 वर्ष रखी गयी है। चयनित युवाओं को वेतनमान 13 हजार से 18 हजार 500 (इपीएफ,इएसआई, ग्रेजुएटी,इंश्योरेंस और ईटीसी) दिया जायेगा।उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक जिनकी आयु 21 से 37 वर्ष के बीच है वे अपने शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर निर्धारित स्थान पर 10:30 बजे उपस्थित हो जाएं मौसम एवं अन्य अप्रत्याशित कारणों के चलते प्लेसमेंट ड्राइव रद्द की जा सकती है इसलिए आपसे निवेदन है कि आने से पहले 9459723515 7018526029 दूरभाष पर या फेसबुक पेज पर सुनिश्चित कर लें।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -