
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 08 अप्रैल [ शिवानी ] ! जिला ने एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे लुटेरों ने एक व्यक्ति की 20 से 25 भेड़ बकरियां लूट ली। मामला पठानकोट के नीम पर्वतीय ब्लॉक धारकलां अधीन दुनेरा क्षेत्र का है। जहां वीरवार रात 10, 11 लुटेरों ने गद्दी समुदाय के 2 लोगों को रस्सी से बांधकर चाकू की नोक पर 20 से 25 भेड़-बकरियां लूट लीं। आपको बताते चले कि तापमान बढ़ने के साथ साथ गद्दी समुदाय के लोग मैदानी इलाकों से पहाड़ों की तरफ रुख कर देते है।इसी के चलते वो लोग भी अपनी भेड़ बकरियां लेकर आ रहे थे। जब वे दुनेरा के निकट पहुंचे तो वीरवार रात 3.30 बजे चाकू की नोक पर गद्दी की भेड़-बकरियों को लुटेरों का ग्रुप लूटकर फरार हो गया। पीड़ित याकूब खान ने बताया कि वह तीसा जिला चम्बा का रहने वाला है। वह रात को जब विश्राम कर रहा था तो वहां पर उनके पास एक बोलैरो गाड़ी आकर रुकी और करीब 10-11 लोग वहां आ धमके और उन्हें बोलने लगे कि आप ने किसी औरत को मार डाला है। उन्होंने उसको व उसके बेटे शौकत अली को डराना-धमकाना शुरू कर दिया और चाकू की नोक पर बाप-बेटे को रस्सी के साथ बांध दिया। जब शौकत अली ने उन्हें कहा कि मैं पुलिस को फोन करता हूं तो यह सुनकर उन लोगों ने बोला कि पुलिस भी आ ही रही है। यह बोलते ही उन लोगों ने शौकत को मारना शुरू कर दिया। याकूब खान ने बताया कि बेटे को छुड़ाने के लिए वह उन लोगों के आगे गिड़गिड़ाने लगा कि मेरे बेटे को छोड़ दो, उसे मत मारो। आपको जो चाहिए ले जाओ। इतना सुनते ही वे भेड़-बकरियों को उठाने लगे तो उसने कहा कि जितना भी आपने माल उठाना है वह ले जाओ और इसे छोड़ दो, जिसके चलते उन्होंने उसे छोड़ दिया और 20-25 के करीब भेड़-बकरियां उठाकर अपनी बोलेरो गाड़ी में भर कर ले गए। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस चौकी दुनेरा में दी है। यहां यह बात भी उल्लेखनीय है कि ब्लॉक धारकलां क्षेत्र में यह तीसरी घटना है जोकि बहुत ही निंदनीय है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी सहमे हुए हैं। उधर, पुलिस चौकी इंचार्ज दुनेरा अरुण कुमार से जानकारी लेनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 08 अप्रैल [ शिवानी ] ! जिला ने एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे लुटेरों ने एक व्यक्ति की 20 से 25 भेड़ बकरियां लूट ली। मामला पठानकोट के नीम पर्वतीय ब्लॉक धारकलां अधीन दुनेरा क्षेत्र का है। जहां वीरवार रात 10, 11 लुटेरों ने गद्दी समुदाय के 2 लोगों को रस्सी से बांधकर चाकू की नोक पर 20 से 25 भेड़-बकरियां लूट लीं।
आपको बताते चले कि तापमान बढ़ने के साथ साथ गद्दी समुदाय के लोग मैदानी इलाकों से पहाड़ों की तरफ रुख कर देते है।इसी के चलते वो लोग भी अपनी भेड़ बकरियां लेकर आ रहे थे। जब वे दुनेरा के निकट पहुंचे तो वीरवार रात 3.30 बजे चाकू की नोक पर गद्दी की भेड़-बकरियों को लुटेरों का ग्रुप लूटकर फरार हो गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पीड़ित याकूब खान ने बताया कि वह तीसा जिला चम्बा का रहने वाला है। वह रात को जब विश्राम कर रहा था तो वहां पर उनके पास एक बोलैरो गाड़ी आकर रुकी और करीब 10-11 लोग वहां आ धमके और उन्हें बोलने लगे कि आप ने किसी औरत को मार डाला है। उन्होंने उसको व उसके बेटे शौकत अली को डराना-धमकाना शुरू कर दिया और चाकू की नोक पर बाप-बेटे को रस्सी के साथ बांध दिया।
जब शौकत अली ने उन्हें कहा कि मैं पुलिस को फोन करता हूं तो यह सुनकर उन लोगों ने बोला कि पुलिस भी आ ही रही है। यह बोलते ही उन लोगों ने शौकत को मारना शुरू कर दिया।
याकूब खान ने बताया कि बेटे को छुड़ाने के लिए वह उन लोगों के आगे गिड़गिड़ाने लगा कि मेरे बेटे को छोड़ दो, उसे मत मारो। आपको जो चाहिए ले जाओ। इतना सुनते ही वे भेड़-बकरियों को उठाने लगे तो उसने कहा कि जितना भी आपने माल उठाना है वह ले जाओ और इसे छोड़ दो, जिसके चलते उन्होंने उसे छोड़ दिया और 20-25 के करीब भेड़-बकरियां उठाकर अपनी बोलेरो गाड़ी में भर कर ले गए। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस चौकी दुनेरा में दी है।
यहां यह बात भी उल्लेखनीय है कि ब्लॉक धारकलां क्षेत्र में यह तीसरी घटना है जोकि बहुत ही निंदनीय है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी सहमे हुए हैं। उधर, पुलिस चौकी इंचार्ज दुनेरा अरुण कुमार से जानकारी लेनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -