
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,15 अप्रैल ! अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के तत्वावधान में अम्बेडकर यूथ क्लब , गुरु रविदास सभा चम्बा, भीमा बाई महिला मण्डल, गुरु रविदास महासभा चम्बा व अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा के सहयोग स्वरूप भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के उपलक्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम सुबह एक सद्भावना बाइक रैली का आयोजन किया गया । बाइक रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद धीमान ने झंडी दिखाकर रवाना किया । यह रैली जय भीम, जय संविधान का उद्घोष करते हुए शीतला पुल से शुरू हुई व चम्बा बाजार की परिक्रमा करते हुए, भरमौर चौक से होते हुए मुगला में संपत हुई । इसके उपरांत एक मिशन यात्रा व शोभा यात्रा मोहल्ला धड़ोग से शुरू हुई व उपायुक्त कार्यालय के बाहर स्थापित बाबा साहिब की प्रतिमा पर रुकी जहां सबने बाबा साहिब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की व बाबा साहिब को नमन किया । इसके बाद समारोह का आरोजन चौगान नंबर 2 में किया गया । समारोह के दौरान श्री नीरज नैय्यर, माननीय विधायक चम्बा सदर नैय्यर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे । उक्त जानकारी देते हुए अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के महासचिव श्री योगेश्वर अहीर ने कहा सर्वप्रथम मुख्यतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वरा बाबा साहिब के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई । इसके उपरांत सभी अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित मिया गया । इसके बाद सोसाइटी के अध्यक्ष शिवकरण चन्द्रा द्वारा मुख्यतिथि व सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं में इत्यादि प्रबुद्ध वक्ताओं ने अपने अपने शब्दों में बाबा साहिब के जीवन पर प्रकाश डाला । संविधान निर्माता, ज्ञान के प्रतीक, महान विचारक, विवेकशील एवम भारत रत्न बाबा साहिब के महान जीवन काल, उनके विचारों व उनका समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान में दिए गए उनके योगदान के विषय में अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान राजकीय माध्यमिक पाठशाला पक्काटाला, धड़ोग के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। इसके बाद शिक्षा, खेलकूद, संस्कृति व विभिन्न क्षेत्रों में अपना बेहतरीन व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, बच्चों व हस्तशिल्प के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाली विभूतियों को मुख्यतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सोसाइटी द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु 12 व 14 अप्रैल को विभिन्न प्रकार की सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया था। निर्णायकों के अंतिम निर्णय के अनुसार भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोल की कशिश प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा गागला की तमन्ना द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोल्का की शालू देवी तृतीय तथा कनिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोल के पियूष राज प्रथम तथा होली हिमालयन पब्लिक स्कूल चम्बा की जैन्या गौतम द्वितीय रहे । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में राजकीय आदर्श बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा की छात्रा स्नेहा व सलोनी प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोल्का के बिंदिया और कनिका द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैहला के कोइना और पुष्कर तृतीय रहे । कोलाज बनाओ में नकुल प्रथम, सुनिस्का पाल द्वितीय : वरिष्ठ वर्ग में चांदनी, हारित्विक, आदर्श व मोहित क्रमश प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे । नारा लेखन बनाओ में कनिष्ठ वर्ग में महावीर, तन्वी, आदित्य व वरिष्ठ वर्ग में नीलमणि, तमन्ना, शालू क्रमश प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे । पोस्टर बनाओ में वरिष्ठ वर्ग में स्नेहा, प्रतियुष तथा हारित्वीक ; कनिष्ठ वर्ग में हंसिका, अक्षज, आरुषऔर अभय : प्रश्नोत्तरी कनिष्ठ : निबंध लेखन में बिंदिया प्रथम, सुहानी द्वितीय, कनिका तृतीय, कनिष्ठ वर्ग में पियूष प्रथम रहे । विजेताओं को भी मुख्यतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विशिष्ट सम्मान के रूप में भूपिंदर जसरोटिया, शरत शर्मा, कृष्ण लाल शाह, दीपक कुमार व कर्म चंद चंद्रा को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में भूपिंदर जसरोटिया, शरत शर्मा, अब्दुल गनी, कृष्ण लाल शाह, लियाकत खान, शैलेश हितैषी, करण हितैषी, मनोहर लाल, जितेंद्र सूर्या, पार्षद मेघना कायस्थ, डी पी चंद्रा, रघु राम मानव, के चंद्रा, अनूप राही, जीतेश्वर सूर्या, योगेश्वर अहीर, अपने सम्बोधन में मुख्यतिथि ने सबको भीम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान निर्माता की जयंती के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई। उन्होंने भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला । उन्होंने मोहल्ला धड़ोग में निर्माणनाधीन अम्बेडकर भवन के लिए 3 लाख की राशि व अम्बेडकर यूथ क्लब चम्बा को 11 हजार की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यतिथि द्वारा सुनिस्का पाल, आराध्या, निहारिका, सम्यक पाल, पीयूष , निशिका, अनन्या, तुशार, सिद्धान्त, अभिषेक, श्रेयांश, एकांश, वेदांशी, सावी, माणिक, अनमोल,इत्यादि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,15 अप्रैल ! अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के तत्वावधान में अम्बेडकर यूथ क्लब , गुरु रविदास सभा चम्बा, भीमा बाई महिला मण्डल, गुरु रविदास महासभा चम्बा व अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा के सहयोग स्वरूप भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के उपलक्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम सुबह एक सद्भावना बाइक रैली का आयोजन किया गया ।
बाइक रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद धीमान ने झंडी दिखाकर रवाना किया । यह रैली जय भीम, जय संविधान का उद्घोष करते हुए शीतला पुल से शुरू हुई व चम्बा बाजार की परिक्रमा करते हुए, भरमौर चौक से होते हुए मुगला में संपत हुई । इसके उपरांत एक मिशन यात्रा व शोभा यात्रा मोहल्ला धड़ोग से शुरू हुई व उपायुक्त कार्यालय के बाहर स्थापित बाबा साहिब की प्रतिमा पर रुकी जहां सबने बाबा साहिब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की व बाबा साहिब को नमन किया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके बाद समारोह का आरोजन चौगान नंबर 2 में किया गया । समारोह के दौरान श्री नीरज नैय्यर, माननीय विधायक चम्बा सदर नैय्यर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे । उक्त जानकारी देते हुए अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के महासचिव श्री योगेश्वर अहीर ने कहा सर्वप्रथम मुख्यतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वरा बाबा साहिब के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
इसके उपरांत सभी अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित मिया गया । इसके बाद सोसाइटी के अध्यक्ष शिवकरण चन्द्रा द्वारा मुख्यतिथि व सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं में इत्यादि प्रबुद्ध वक्ताओं ने अपने अपने शब्दों में बाबा साहिब के जीवन पर प्रकाश डाला । संविधान निर्माता, ज्ञान के प्रतीक, महान विचारक, विवेकशील एवम भारत रत्न बाबा साहिब के महान जीवन काल, उनके विचारों व उनका समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान में दिए गए उनके योगदान के विषय में अपने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय माध्यमिक पाठशाला पक्काटाला, धड़ोग के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। इसके बाद शिक्षा, खेलकूद, संस्कृति व विभिन्न क्षेत्रों में अपना बेहतरीन व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, बच्चों व हस्तशिल्प के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाली विभूतियों को मुख्यतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सोसाइटी द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु 12 व 14 अप्रैल को विभिन्न प्रकार की सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया था।
निर्णायकों के अंतिम निर्णय के अनुसार भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोल की कशिश प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा गागला की तमन्ना द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोल्का की शालू देवी तृतीय तथा कनिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोल के पियूष राज प्रथम तथा होली हिमालयन पब्लिक स्कूल चम्बा की जैन्या गौतम द्वितीय रहे । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में राजकीय आदर्श बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा की छात्रा स्नेहा व सलोनी प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोल्का के बिंदिया और कनिका द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैहला के कोइना और पुष्कर तृतीय रहे ।
कोलाज बनाओ में नकुल प्रथम, सुनिस्का पाल द्वितीय : वरिष्ठ वर्ग में चांदनी, हारित्विक, आदर्श व मोहित क्रमश प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे । नारा लेखन बनाओ में कनिष्ठ वर्ग में महावीर, तन्वी, आदित्य व वरिष्ठ वर्ग में नीलमणि, तमन्ना, शालू क्रमश प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे । पोस्टर बनाओ में वरिष्ठ वर्ग में स्नेहा, प्रतियुष तथा हारित्वीक ; कनिष्ठ वर्ग में हंसिका, अक्षज, आरुषऔर अभय : प्रश्नोत्तरी कनिष्ठ : निबंध लेखन में बिंदिया प्रथम, सुहानी द्वितीय, कनिका तृतीय, कनिष्ठ वर्ग में पियूष प्रथम रहे । विजेताओं को भी मुख्यतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
विशिष्ट सम्मान के रूप में भूपिंदर जसरोटिया, शरत शर्मा, कृष्ण लाल शाह, दीपक कुमार व कर्म चंद चंद्रा को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में भूपिंदर जसरोटिया, शरत शर्मा, अब्दुल गनी, कृष्ण लाल शाह, लियाकत खान, शैलेश हितैषी, करण हितैषी, मनोहर लाल, जितेंद्र सूर्या, पार्षद मेघना कायस्थ, डी पी चंद्रा, रघु राम मानव, के चंद्रा, अनूप राही, जीतेश्वर सूर्या, योगेश्वर अहीर, अपने सम्बोधन में मुख्यतिथि ने सबको भीम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान निर्माता की जयंती के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई। उन्होंने भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला । उन्होंने मोहल्ला धड़ोग में निर्माणनाधीन अम्बेडकर भवन के लिए 3 लाख की राशि व अम्बेडकर यूथ क्लब चम्बा को 11 हजार की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्यतिथि द्वारा सुनिस्का पाल, आराध्या, निहारिका, सम्यक पाल, पीयूष , निशिका, अनन्या, तुशार, सिद्धान्त, अभिषेक, श्रेयांश, एकांश, वेदांशी, सावी, माणिक, अनमोल,इत्यादि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -