
खतरे का निशान 1390 फीट 25 अगस्त दोपहर जलस्तर 1385.21 फीट, 26 अगस्त सुबह 9 बजे 1388.90 फीट !! डैम का लेवल दो दिनो मे 6 फीट बढ़ा !! इनफ्लो 26 अगस्त सुबह 2,50,957 क्यूसिक और आउटफ्लो 73,728 क्यूसिक !! पौंग डैम का आउटफ्लो पंहुचगा 75,000 क्यूसिक !! फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन हालात गंभीर हैं - एसडीएम इंदौरा !!
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला 26 अगस्त 2025 [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के चलते पौंग डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। 25 अगस्त दोपहर जलस्तर 1385.21 फीट था, और दो दिनो मे 6 फीट बढ़कर 26 अगस्त सुबह 9 बजे यह 1388.90 फीट तक पहुंच गया। खतरे का निशान 1390 फीट है। बीबीएमबी ने बड़ा फैसला लेते हुए आउटफ्लो को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 75,000 क्यूसिक तक पहुंचाना शुरु कर दिया है। पिछले 21 दिनो से पौंग बांध के घेट खुले है मंड क्षेत्र के लिए यह खतरे की घंटी है। पौंग डैम का जलस्तर 25 अगस्त दोपहर 1385.21 फीट था। उस समय इनफ्लो 1,37,520 क्यूसिक और आउटफ्लो 59,539 क्यूसिक दर्ज हुआ। 26 अगस्त सुबह 7 बजे लेवल 1388.41 फीट, इनफ्लो 2,04,546 क्यूसिक और आउटफ्लो 69,852 क्यूसिक।सुबह 8 बजे लेवल 1388.65 फीट, इनफ्लो 2,41,988 क्यूसिक और आउटफ्लो 71,848 क्यूसिक।सुबह 9 बजे लेवल 1388.90 फीट, इनफ्लो 2,50,957 क्यूसिक, आउटफ्लो 73,728 क्यूसिक और डाउनस्ट्रीम SNB 62,003 क्यूसिक दर्ज हुआ। मौसम की स्थिति भारी वारिश बाला है। बीबीएमबी ने चरणबद्ध तरीके से पानी छोड़ने का शेड्यूल जारी किया हुआ है। इस तरहा से पौंग बांध से पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है 25 अगस्त शाम 4 बजे आउटफ्लो 62,000 क्यूसिक, शाम 6 बजे तक 66,000 क्यूसिक।26 अगस्त सुबह 5 बजे 68,000 क्यूसिक, सुबह 6 बजे 70,000 क्यूसिक, सुबह 7 बजे 72,000 क्यूसिक, सुबह 8 बजे 74,000 क्यूसिक और अंत में सुबह 9 बजे 75,000 क्यूसिक तक पंहुचाना है । मगर बीबीएमबी हैतियात बरतते हुए अभी तक तय आंकडो व समय से कम पानी छोड रहा है जबकि बढ रहे जलस्तर के हालातो को देखते हुए छोड़े गए पानी की मात्रा को ओर बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन हालात गंभीर हैं। मंड क्षेत्र के लिए खतरा बढ़ा है। लोगों से अपील है कि सतर्क रहें और अनावश्यक रिस्क न लें। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है और राहत कैंप में ठहरने, खाने-पीने और स्वास्थ्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। प्रशासन लगातार अलर्ट पर है।पहले की तुलना में अब ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। जलस्तर के बढ़ने के चलते आउटफ्लो को फिर से 75,000 क्यूसिक किया जा रहा है।
धर्मशाला 26 अगस्त 2025 [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के चलते पौंग डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। 25 अगस्त दोपहर जलस्तर 1385.21 फीट था, और दो दिनो मे 6 फीट बढ़कर 26 अगस्त सुबह 9 बजे यह 1388.90 फीट तक पहुंच गया। खतरे का निशान 1390 फीट है। बीबीएमबी ने बड़ा फैसला लेते हुए आउटफ्लो को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 75,000 क्यूसिक तक पहुंचाना शुरु कर दिया है। पिछले 21 दिनो से पौंग बांध के घेट खुले है मंड क्षेत्र के लिए यह खतरे की घंटी है।
पौंग डैम का जलस्तर 25 अगस्त दोपहर 1385.21 फीट था। उस समय इनफ्लो 1,37,520 क्यूसिक और आउटफ्लो 59,539 क्यूसिक दर्ज हुआ। 26 अगस्त सुबह 7 बजे लेवल 1388.41 फीट, इनफ्लो 2,04,546 क्यूसिक और आउटफ्लो 69,852 क्यूसिक।सुबह 8 बजे लेवल 1388.65 फीट, इनफ्लो 2,41,988 क्यूसिक और आउटफ्लो 71,848 क्यूसिक।
सुबह 9 बजे लेवल 1388.90 फीट, इनफ्लो 2,50,957 क्यूसिक, आउटफ्लो 73,728 क्यूसिक और डाउनस्ट्रीम SNB 62,003 क्यूसिक दर्ज हुआ। मौसम की स्थिति भारी वारिश बाला है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बीबीएमबी ने चरणबद्ध तरीके से पानी छोड़ने का शेड्यूल जारी किया हुआ है। इस तरहा से पौंग बांध से पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है 25 अगस्त शाम 4 बजे आउटफ्लो 62,000 क्यूसिक, शाम 6 बजे तक 66,000 क्यूसिक।26 अगस्त सुबह 5 बजे 68,000 क्यूसिक, सुबह 6 बजे 70,000 क्यूसिक, सुबह 7 बजे 72,000 क्यूसिक, सुबह 8 बजे 74,000 क्यूसिक और अंत में सुबह 9 बजे 75,000 क्यूसिक तक पंहुचाना है । मगर बीबीएमबी हैतियात बरतते हुए अभी तक तय आंकडो व समय से कम पानी छोड रहा है जबकि बढ रहे जलस्तर के हालातो को देखते हुए छोड़े गए पानी की मात्रा को ओर बढ़ाया जा सकता है।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन हालात गंभीर हैं। मंड क्षेत्र के लिए खतरा बढ़ा है। लोगों से अपील है कि सतर्क रहें और अनावश्यक रिस्क न लें। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है और राहत कैंप में ठहरने, खाने-पीने और स्वास्थ्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। प्रशासन लगातार अलर्ट पर है।
पहले की तुलना में अब ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। जलस्तर के बढ़ने के चलते आउटफ्लो को फिर से 75,000 क्यूसिक किया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -