- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर, 30 जनवरी [ विशाल सूद ] ! बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चों के जीवन में अब खुशियों और नए अवसरों की रोशनी जगमगाने वाली है। जिला प्रशासन और वीनस फाउंडेशन के बीच हुए एक ऐतिहासिक एमओयू के बाद इन बच्चों को न केवल बेहतर आवास और शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि सम्मानजनक जीवन, मनोरंजन और उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा का रास्ता भी खुलेगा। शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ और वीनस फाउंडेशन की ओर से मैनेजिंग ट्रस्टी एकता चौधरी ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि वीनस रेमेडीज लिमिटेड द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत गठित वीनस फाउंडेशन ट्रस्ट लगातार सामाजिक सरोकारों में अहम भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में अब ट्रस्ट बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए आगे आया है। उन्होंने बताया कि वीनस फाउंडेशन अगले माह बच्चों के लिए एक विशेष जयपुर टूर भी प्रायोजित कर रहा है। कार्यक्रम के अनुसार 8 फरवरी को बच्चे सड़क मार्ग से चंडीगढ़ रवाना होंगे और वहां से वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर में बच्चों के ठहरने की व्यवस्था एक अच्छे होटल में की जाएगी। 9, 10 और 11 फरवरी को बच्चे जयपुर के ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन स्थलों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे। 12 फरवरी को वापसी के दौरान बच्चे जयपुर से चंडीगढ़ तक हवाई यात्रा करेंगे और फिर सड़क मार्ग से सुजानपुर लौटेंगे। उपायुक्त ने कहा कि वीनस फाउंडेशन की यह पहल बाल आश्रम के बच्चों के लिए नई उम्मीद, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है।
हमीरपुर, 30 जनवरी [ विशाल सूद ] ! बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चों के जीवन में अब खुशियों और नए अवसरों की रोशनी जगमगाने वाली है। जिला प्रशासन और वीनस फाउंडेशन के बीच हुए एक ऐतिहासिक एमओयू के बाद इन बच्चों को न केवल बेहतर आवास और शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि सम्मानजनक जीवन, मनोरंजन और उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा का रास्ता भी खुलेगा।
शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ और वीनस फाउंडेशन की ओर से मैनेजिंग ट्रस्टी एकता चौधरी ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि वीनस रेमेडीज लिमिटेड द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत गठित वीनस फाउंडेशन ट्रस्ट लगातार सामाजिक सरोकारों में अहम भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में अब ट्रस्ट बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए आगे आया है।
उन्होंने बताया कि वीनस फाउंडेशन अगले माह बच्चों के लिए एक विशेष जयपुर टूर भी प्रायोजित कर रहा है। कार्यक्रम के अनुसार 8 फरवरी को बच्चे सड़क मार्ग से चंडीगढ़ रवाना होंगे और वहां से वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर में बच्चों के ठहरने की व्यवस्था एक अच्छे होटल में की जाएगी।
9, 10 और 11 फरवरी को बच्चे जयपुर के ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन स्थलों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे। 12 फरवरी को वापसी के दौरान बच्चे जयपुर से चंडीगढ़ तक हवाई यात्रा करेंगे और फिर सड़क मार्ग से सुजानपुर लौटेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि वीनस फाउंडेशन की यह पहल बाल आश्रम के बच्चों के लिए नई उम्मीद, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -