- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 21 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! द सोहारी सहकारी सभा में सहकार भारती का स्थापना दिवस जिला अध्यक्ष सहकार भारती देशराज शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सहकार भारती की स्थापना 11 जनवरी 1978 को पुणे में की गई इसके संस्थापक लक्ष्मण राव ईनामदार थे। उन्होंने बताया कि यह एक अखिल भारतीय संगठन है जिसमें बिभिन्न प़कोष्ठ जैसे महिला, युवा, स्वयं सहायता समूह, लघु उद्योग आदि सहकार भारती के मुख्य कामों में प़शिक्षण शिविर लगाना सेमीनार आयोजित करना जागरुकता शिविर लगाना व सहकारी कानूनों में सुधार की वकालत करना आदि सहकार भारती क ऐसा संगठन हैओ सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और समाज के आर्थिक उत्थान के लिए काम करता है। सहकार भारती की विचार धारा संस्कारों से सशक्त सहकार और सहकार से सशक्त समाज का उत्थान करना है इस अवसर पर जिला संगठन प़मुख नरेंद्र ठाकुर महामंत्री वीरेंद्र शर्मा ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम में संदीप कुमार सुनील शर्मा मदन लाल देशराज कुलदीप शर्मा मनोहर लाल विकर्ण चौहान ओम स्वरूप अब रोल अमन कुमार आदि उपस्थित रहे।
हमीरपुर , 21 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! द सोहारी सहकारी सभा में सहकार भारती का स्थापना दिवस जिला अध्यक्ष सहकार भारती देशराज शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सहकार भारती की स्थापना 11 जनवरी 1978 को पुणे में की गई इसके संस्थापक लक्ष्मण राव ईनामदार थे।
उन्होंने बताया कि यह एक अखिल भारतीय संगठन है जिसमें बिभिन्न प़कोष्ठ जैसे महिला, युवा, स्वयं सहायता समूह, लघु उद्योग आदि सहकार भारती के मुख्य कामों में प़शिक्षण शिविर लगाना सेमीनार आयोजित करना जागरुकता शिविर लगाना व सहकारी कानूनों में सुधार की वकालत करना आदि सहकार भारती क ऐसा संगठन हैओ सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और समाज के आर्थिक उत्थान के लिए काम करता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सहकार भारती की विचार धारा संस्कारों से सशक्त सहकार और सहकार से सशक्त समाज का उत्थान करना है इस अवसर पर जिला संगठन प़मुख नरेंद्र ठाकुर महामंत्री वीरेंद्र शर्मा ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम में संदीप कुमार सुनील शर्मा मदन लाल देशराज कुलदीप शर्मा मनोहर लाल विकर्ण चौहान ओम स्वरूप अब रोल अमन कुमार आदि उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -