डॉक्टर राजेश शर्मा सह आचार्य (एसोसिएट प्रोफेसर) इक्डोल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद*
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 13 दिसंबर [ शिवानी ] ! इक्डोल (ICDEOL) से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले पूर्व छात्र और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ICDEOL के सह आचार्य डॉक्टर राजेश शर्मा की उपस्थिति में चंबा जिला से हुई गुरु शिष्य समागम की शुरुआत। गुरु शिष्य परम्परा का निर्वहन करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की दूरवर्ती शिक्षा की शाखा इक्डोल से अपनी अपनी पढ़ाई बी. एड. , एम. एड. करने वाले सेवारत शिक्षकों और अन्य शिक्षार्थीयों ने इस समागम में भाग लिया। सह आचार्य राजेश शर्मा जी का चंबा पहुँचने पर फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ अर्पित करके स्वागत किया गया। समागम की शुरुआत सरस्वती माता की स्तुति और दीप प्रज्वलन से हुई। तत्पश्चात उन्हें शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी शिष्यों ने उन्हें चम्बा थाल भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर गुरु शिष्य परम्परा को जीवित रखते हुए इक्डोल के पूर्व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सह आचार्य ने अपने विचार प्रस्तुत किए।उन्होंने बताया गुरु-शिष्य परंपरा एक प्राचीन भारतीय परंपरा है जिसमें एक पूजनीय शिक्षक (गुरु) से एक समर्पित छात्र (शिष्य) का एक अटूट, संबंध न केवल बौद्धिक रूप से बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी घनिष्ठ मार्गदर्शन, विश्वास और परंपरा को जीवंत करता हुआ बनता है। गुरु शिष्य परम्परा में बिना किसी भेदभाव के भक्ति, आज्ञाकारिता और पारस्परिक सम्मान पर आधारित एक पवित्र, पदानुक्रमित बंधन, जिसमें अक्सर अहंकार का त्याग करना पड़ता है ऐसा मधुर संबंध बनता है जोकि आने वाली पीढ़ियों को इस परम्परा को जीवित रखने को प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि ऐसे समागम अन्य जिलों में भी किए जाएँगे। जिसका मुख्य उद्देश्य गुरु शिष्य परम्पराओं को जीवित रखना और आज के इस चुनौती पूर्ण सामाजिक ताने बाने मे अपनी संस्कृति अपने विचार अपनी परम्पराओं को जीवित रखते हुए भविष्य को सुरक्षित और संयमित बनाने की और पहला कदम है। उन्होंने बताया कि ऐसे ही समागम हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों में भी किए जाएँगे। जल्द ही धर्मशाला में इसका अगला आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर राशि लेक्चरर DIET, विजय जरियाल लेक्चरर DIET , सुनील जरियाल जे बी टी जिला अध्यक्ष NPSEA चम्बा, राजनी JBT शिक्षिका , अल्का सोनी JBT शिक्षिका, अमित जरयाल TGT MEDICAL , विजय शर्मा NPSEA CHAMBA महासचिव, शिखा ढल JBT शिक्षिका, राकेश कुमार शिक्षक , दीप राज शिक्षक , कमलेश कुमार शिक्षक , पृथी सिंह, दीपशिखा लेक्चरर और बहुत से पूर्व इक्डोल छात्र उपस्थित रहे।
चम्बा , 13 दिसंबर [ शिवानी ] ! इक्डोल (ICDEOL) से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले पूर्व छात्र और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ICDEOL के सह आचार्य डॉक्टर राजेश शर्मा की उपस्थिति में चंबा जिला से हुई गुरु शिष्य समागम की शुरुआत। गुरु शिष्य परम्परा का निर्वहन करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की दूरवर्ती शिक्षा की शाखा इक्डोल से अपनी अपनी पढ़ाई बी. एड. , एम. एड. करने वाले सेवारत शिक्षकों और अन्य शिक्षार्थीयों ने इस समागम में भाग लिया।
सह आचार्य राजेश शर्मा जी का चंबा पहुँचने पर फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ अर्पित करके स्वागत किया गया। समागम की शुरुआत सरस्वती माता की स्तुति और दीप प्रज्वलन से हुई। तत्पश्चात उन्हें शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी शिष्यों ने उन्हें चम्बा थाल भेंट करके सम्मानित किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस मौके पर गुरु शिष्य परम्परा को जीवित रखते हुए इक्डोल के पूर्व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सह आचार्य ने अपने विचार प्रस्तुत किए।उन्होंने बताया गुरु-शिष्य परंपरा एक प्राचीन भारतीय परंपरा है जिसमें एक पूजनीय शिक्षक (गुरु) से एक समर्पित छात्र (शिष्य) का एक अटूट, संबंध न केवल बौद्धिक रूप से बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी घनिष्ठ मार्गदर्शन, विश्वास और परंपरा को जीवंत करता हुआ बनता है।
गुरु शिष्य परम्परा में बिना किसी भेदभाव के भक्ति, आज्ञाकारिता और पारस्परिक सम्मान पर आधारित एक पवित्र, पदानुक्रमित बंधन, जिसमें अक्सर अहंकार का त्याग करना पड़ता है ऐसा मधुर संबंध बनता है जोकि आने वाली पीढ़ियों को इस परम्परा को जीवित रखने को प्रेरित करता है।
उन्होंने बताया कि ऐसे समागम अन्य जिलों में भी किए जाएँगे। जिसका मुख्य उद्देश्य गुरु शिष्य परम्पराओं को जीवित रखना और आज के इस चुनौती पूर्ण सामाजिक ताने बाने मे अपनी संस्कृति अपने विचार अपनी परम्पराओं को जीवित रखते हुए भविष्य को सुरक्षित और संयमित बनाने की और पहला कदम है। उन्होंने बताया कि ऐसे ही समागम हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों में भी किए जाएँगे।
जल्द ही धर्मशाला में इसका अगला आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर राशि लेक्चरर DIET, विजय जरियाल लेक्चरर DIET , सुनील जरियाल जे बी टी जिला अध्यक्ष NPSEA चम्बा, राजनी JBT शिक्षिका , अल्का सोनी JBT शिक्षिका, अमित जरयाल TGT MEDICAL , विजय शर्मा NPSEA CHAMBA महासचिव, शिखा ढल JBT शिक्षिका, राकेश कुमार शिक्षक , दीप राज शिक्षक , कमलेश कुमार शिक्षक , पृथी सिंह, दीपशिखा लेक्चरर और बहुत से पूर्व इक्डोल छात्र उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -