टॉनिदेवी व सुजानपुर में खुलेंगे ऑनलइन कोचिंग सेंटर।
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 12 दिसंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोणीदेवी क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे। शुक्रवार को सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोणीदेवी क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे। विधायक का विद्यालय में पहुंचने पर खूब गरमजोशी क़े साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया।सर्वप्रथम विधायक ने विद्यालय परिसर में बने शहीद स्मारक को नमन वंदन किया। उसके उपरांत विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को नमन वंदन करते हुए व दीप पर्वजलित करते हुए की। विधायक ने बच्चो द्वारा ड्रिल की सलामी ली विद्यालय प्रधानाचार्या व स्टॉफ द्वारा विधायक को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा खूब रंगा रंग कार्यक्रम किए गए। मुख्य आकर्षक कार्यक्रम बच्चो द्वारा नशे पर संकल्प, नशे क़े ऊपर नाटक, नशे क़े ऊपर गाना, रहे।इसके उपरांत विद्यालय क़े प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट रखी। विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सुनी और अच्छा लगा जहाँ बच्चे पड़ने में भी अच्छे है और खेल कूद में भी अवल्ल है। विधायक ने विद्यालय प्रशासन की प्रशांसा करते हुए कहाँ कि अच्छा लगा आपने संकल्प किया है और इस कार्यक्रम को नाम भी संकल्प का दिया है। विधायक ने कहाँ हमें संकल्प करना होगा और वो संकल्प होगा इस प्रदेश से हमारे समाज से इस चिट्टे जैसे नशे को भागने का अगर हमने यह संकल्प किया तो हम इस चिट्टे जैसे नशे पर विजय जरूर हासिल करेंगे। विधायक ने बच्चो को खेल कूद कि ओर ध्यान देने को कहा।विधायक ने कहाँ बच्चो क़े भविष्य को सम्बरने क़े लिए दो जगह पर एक सुजानपुर और एक टोणीदेवी में ऑनलाइन कोचिंग सेंटर खोले जायेंगे।अंत में विधायक ने कार्यक्रम क़े लिए ₹11,000की प्रोत्साहन राशि दी और बच्चो को वार्षिक परितोषिक पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में टोणदेवी जोन क़े अध्यक्ष सुरेश कुमार,जिला परिषद की अध्यक्षा मैडम बबली, अनुसूचित जाति अध्यक्ष रतन चंद, पूर्व प्रधान सुरेश कुमार,व कांग्रेस कार्यकर्ता,विद्यालय क़े प्रधानाचार्या बलवंत सिंह विद्यालय स्टाफ, बच्चे व अभिवाक भारी मात्रा में उपस्थित रहे।
हमीरपुर , 12 दिसंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोणीदेवी क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे। शुक्रवार को सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोणीदेवी क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे।
विधायक का विद्यालय में पहुंचने पर खूब गरमजोशी क़े साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया।सर्वप्रथम विधायक ने विद्यालय परिसर में बने शहीद स्मारक को नमन वंदन किया। उसके उपरांत विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को नमन वंदन करते हुए व दीप पर्वजलित करते हुए की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विधायक ने बच्चो द्वारा ड्रिल की सलामी ली विद्यालय प्रधानाचार्या व स्टॉफ द्वारा विधायक को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा खूब रंगा रंग कार्यक्रम किए गए। मुख्य आकर्षक कार्यक्रम बच्चो द्वारा नशे पर संकल्प, नशे क़े ऊपर नाटक, नशे क़े ऊपर गाना, रहे।इसके उपरांत विद्यालय क़े प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट रखी।
विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सुनी और अच्छा लगा जहाँ बच्चे पड़ने में भी अच्छे है और खेल कूद में भी अवल्ल है। विधायक ने विद्यालय प्रशासन की प्रशांसा करते हुए कहाँ कि अच्छा लगा आपने संकल्प किया है और इस कार्यक्रम को नाम भी संकल्प का दिया है।
विधायक ने कहाँ हमें संकल्प करना होगा और वो संकल्प होगा इस प्रदेश से हमारे समाज से इस चिट्टे जैसे नशे को भागने का अगर हमने यह संकल्प किया तो हम इस चिट्टे जैसे नशे पर विजय जरूर हासिल करेंगे। विधायक ने बच्चो को खेल कूद कि ओर ध्यान देने को कहा।विधायक ने कहाँ बच्चो क़े भविष्य को सम्बरने क़े लिए दो जगह पर एक सुजानपुर और एक टोणीदेवी में ऑनलाइन कोचिंग सेंटर खोले जायेंगे।अंत में विधायक ने कार्यक्रम क़े लिए ₹11,000की प्रोत्साहन राशि दी और बच्चो को वार्षिक परितोषिक पुरस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम में टोणदेवी जोन क़े अध्यक्ष सुरेश कुमार,जिला परिषद की अध्यक्षा मैडम बबली, अनुसूचित जाति अध्यक्ष रतन चंद, पूर्व प्रधान सुरेश कुमार,व कांग्रेस कार्यकर्ता,विद्यालय क़े प्रधानाचार्या बलवंत सिंह विद्यालय स्टाफ, बच्चे व अभिवाक भारी मात्रा में उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -