
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , [ सुजानपुर ] , 22 मई [ बिंदिया ठाकुर ] ! सुजानपुर की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आ गई है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन सिंह ठाकुर ने सुजानपुर के पूर्व विधायक राजिंदर राणा पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें केवल “ब्लॉगर” करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजिंदर राणा अब जनसेवा या विकास की राजनीति से कट चुके हैं और केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए “उलजुलूल वीडियो” बना रहे हैं। सचिन ठाकुर ने कहा, “राजिंदर राणा को अब केवल ब्लॉगिंग का काम ही रह गया है। वो रोज़ सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो डालते हैं जिनका न जनता से कोई सरोकार है, न विकास से कोई वास्ता। उनका मकसद केवल सस्ती लोकप्रियता बटोरना और अपनी राजनीतिक प्रजेंस दिखाना है।” ठाकुर का कहना है कि राणा की पोस्टों में तथ्यहीनता होती है और उनका उद्देश्य सिर्फ सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखना है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सुजानपुर की जनता पहले ही राणा की राजनीति को नकार चुकी है, और अब उनका राजनीति में कोई भविष्य नहीं बचा है। युवा कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि राजिंदर राणा को अब समझ लेना चाहिए कि जनता मुद्दों की राजनीति चाहती है, न कि सोशल मीडिया की नौटंकी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “अब जबकि राजनीति उनके हाथ से फिसल चुकी है, तो ब्लॉगिंग में ही भविष्य तलाशें, वही ठीक रहेगा।”
हमीरपुर , [ सुजानपुर ] , 22 मई [ बिंदिया ठाकुर ] ! सुजानपुर की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आ गई है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन सिंह ठाकुर ने सुजानपुर के पूर्व विधायक राजिंदर राणा पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें केवल “ब्लॉगर” करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजिंदर राणा अब जनसेवा या विकास की राजनीति से कट चुके हैं और केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए “उलजुलूल वीडियो” बना रहे हैं।
सचिन ठाकुर ने कहा, “राजिंदर राणा को अब केवल ब्लॉगिंग का काम ही रह गया है। वो रोज़ सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो डालते हैं जिनका न जनता से कोई सरोकार है, न विकास से कोई वास्ता। उनका मकसद केवल सस्ती लोकप्रियता बटोरना और अपनी राजनीतिक प्रजेंस दिखाना है।”
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
ठाकुर का कहना है कि राणा की पोस्टों में तथ्यहीनता होती है और उनका उद्देश्य सिर्फ सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखना है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सुजानपुर की जनता पहले ही राणा की राजनीति को नकार चुकी है, और अब उनका राजनीति में कोई भविष्य नहीं बचा है।
युवा कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि राजिंदर राणा को अब समझ लेना चाहिए कि जनता मुद्दों की राजनीति चाहती है, न कि सोशल मीडिया की नौटंकी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “अब जबकि राजनीति उनके हाथ से फिसल चुकी है, तो ब्लॉगिंग में ही भविष्य तलाशें, वही ठीक रहेगा।”
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -