


वुधवार को विधायक कै रणजीत सिंह ने अम्ब-गाहरा से वनधार टिब्बा सड़क का भूमि पूजन किया।
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 23 जुलाई [ बिंदिया ठाकुर ] ! सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह ने वुधवार को करोट पंचायत के गाँव अम्ब-गाहरा में पहुंच कर वनधार टिब्बा सड़क का भूमि पूजन किया। विधायक का गाँव वासियो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने भूमि पूजन के उपरांत एक सभा को सम्बोधित किया सभा को सम्बोधित करने से पहले गाँव वासियो द्वारा शॉल टोपी पहनाकर विधायक का स्वागत भी किया और धन्यवाद भी किया। गाँव वासियो का कहना हैँ कि सदियों से हमें सड़क समस्या चलती आ रही थी लेकिन आज विधायक कैप्टन ने इस समस्या का हल किया जिसके हम ताउम्र आभारी रहेंगे उसके उपरांत विधायक कै रणजीत ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम शहर ही नहीं गाँव में भी विकास कराने के लिए वचनवध हैँ विधायक ने कहा कि सड़क होना स्वर्ग से कम नहीं और सड़क का न होना आजाद ना होने के बराबर हैँ। विधायक ने अंत में चुनावो में उन्हें जीत दिलवाने के लिए धन्यवाद भी किया और कहा कि आपके मत से आपकी सड़क बन रही हैँ। इसलिए धन्यवाद मेरा नहीं अपना खुद का कीजिए। और अंत में विधायक ने गाँव वासियो कि समस्यायों को सुना। गाँव में आये हुए महमानो ने भी किया विधायक कै रणजीत सिंह जी का धन्यवाद। नदौण से आये हुए गाँव में महमानों ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि आजतक हमने ना सुजानपुर में ऐसा विकास देखा और ना ही इस सड़क का कार्य शुरू होते हुए। आपके इस सहयोग व ऐसी अद्भुत कार्य प्रणाली के लिए आपको बधाई व धन्यवाद। स्थानीय पंचायत के पूर्व उप प्रधान अमी चंद जी ने विधायक का धन्यवाद किया और कहा कि हमारा ऐसा विकास आज तक नहीं हुआ। आज तक किसी ने भी सड़क के लिए नहीं पूछा आपने हमारी सड़क निर्माण करने का फैसला आपने लिया है इसलिए हम चाहते हैँ कि आप निरंतर विधायक बने और जनता कि सेवा करते रहे। स्थानीय पंचायत प्रधान समस्या देवी,सेक्टर प्रभारी जगदीश कौशिक जी,अमी चंद जी गगन जी पूर्व उप प्रधान अमी चंद जी, लोक निर्माण विभाग के एक्सन, एसडीओ, जेई व स्थानीय गाँव वासी उपस्थित रहे।
हमीरपुर , 23 जुलाई [ बिंदिया ठाकुर ] ! सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह ने वुधवार को करोट पंचायत के गाँव अम्ब-गाहरा में पहुंच कर वनधार टिब्बा सड़क का भूमि पूजन किया। विधायक का गाँव वासियो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने भूमि पूजन के उपरांत एक सभा को सम्बोधित किया सभा को सम्बोधित करने से पहले गाँव वासियो द्वारा शॉल टोपी पहनाकर विधायक का स्वागत भी किया और धन्यवाद भी किया।
गाँव वासियो का कहना हैँ कि सदियों से हमें सड़क समस्या चलती आ रही थी लेकिन आज विधायक कैप्टन ने इस समस्या का हल किया जिसके हम ताउम्र आभारी रहेंगे उसके उपरांत विधायक कै रणजीत ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम शहर ही नहीं गाँव में भी विकास कराने के लिए वचनवध हैँ विधायक ने कहा कि सड़क होना स्वर्ग से कम नहीं और सड़क का न होना आजाद ना होने के बराबर हैँ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विधायक ने अंत में चुनावो में उन्हें जीत दिलवाने के लिए धन्यवाद भी किया और कहा कि आपके मत से आपकी सड़क बन रही हैँ। इसलिए धन्यवाद मेरा नहीं अपना खुद का कीजिए। और अंत में विधायक ने गाँव वासियो कि समस्यायों को सुना।
गाँव में आये हुए महमानो ने भी किया विधायक कै रणजीत सिंह जी का धन्यवाद। नदौण से आये हुए गाँव में महमानों ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि आजतक हमने ना सुजानपुर में ऐसा विकास देखा और ना ही इस सड़क का कार्य शुरू होते हुए। आपके इस सहयोग व ऐसी अद्भुत कार्य प्रणाली के लिए आपको बधाई व धन्यवाद।
स्थानीय पंचायत के पूर्व उप प्रधान अमी चंद जी ने विधायक का धन्यवाद किया और कहा कि हमारा ऐसा विकास आज तक नहीं हुआ। आज तक किसी ने भी सड़क के लिए नहीं पूछा आपने हमारी सड़क निर्माण करने का फैसला आपने लिया है इसलिए हम चाहते हैँ कि आप निरंतर विधायक बने और जनता कि सेवा करते रहे।
स्थानीय पंचायत प्रधान समस्या देवी,सेक्टर प्रभारी जगदीश कौशिक जी,अमी चंद जी गगन जी पूर्व उप प्रधान अमी चंद जी, लोक निर्माण विभाग के एक्सन, एसडीओ, जेई व स्थानीय गाँव वासी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -