- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 15 नवंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! आज निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री जीवन राम, श्री अनिल धीमान, श्री कुलदीप सिंह राणा के साथ डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा, मेडिकल अफसर एसोसिएशन अध्यक्ष ने वार्ड नंबर 3 सुजानपुर टिहरा के रहने वाले विनोद कुमार उर्फ भागा भाई जी के घर जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। डॉ डोगरा ने संगठन के साथ उनको दवाइयां मुहैया करवाई और उनसे डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने उनकी दवाइयां को हर महीने देने का आश्वासन दिया। भागा भाई (विनोद) ठाकुर बस के पुराने ड्राइवर होते थे, आज उनकी लकवा होने के कारण बाई तरफ के अंग काम करने में असमर्थ हैं। बड़ी मुश्किल से अपनी रोजमर्रा की जिंदगी बसर कर रहे हैं। आर्थिक रूप से भी तंग हैं और शारीरिक रूप से भी परेशान हैं। आज उनको दवाइयों की इस तरह की मदद देकर और उनके साथ हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया जिसके चलते विनोद कुमार उर्फ भागा भाई आज भाव विभोर हो गए और कहा मुझे फिर से जीने की उमीद हुई, निस्वार्थ भाव सेवा संगठन ने सभी से अपील करता है कि जो कुछ भी सहायता विनोद कुमार उर्फ भागा के लिए की जा सके, जरूर करें।
हमीरपुर , 15 नवंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! आज निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री जीवन राम, श्री अनिल धीमान, श्री कुलदीप सिंह राणा के साथ डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा, मेडिकल अफसर एसोसिएशन अध्यक्ष ने वार्ड नंबर 3 सुजानपुर टिहरा के रहने वाले विनोद कुमार उर्फ भागा भाई जी के घर जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना।
डॉ डोगरा ने संगठन के साथ उनको दवाइयां मुहैया करवाई और उनसे डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने उनकी दवाइयां को हर महीने देने का आश्वासन दिया। भागा भाई (विनोद) ठाकुर बस के पुराने ड्राइवर होते थे, आज उनकी लकवा होने के कारण बाई तरफ के अंग काम करने में असमर्थ हैं। बड़ी मुश्किल से अपनी रोजमर्रा की जिंदगी बसर कर रहे हैं। आर्थिक रूप से भी तंग हैं और शारीरिक रूप से भी परेशान हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आज उनको दवाइयों की इस तरह की मदद देकर और उनके साथ हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया जिसके चलते विनोद कुमार उर्फ भागा भाई आज भाव विभोर हो गए और कहा मुझे फिर से जीने की उमीद हुई, निस्वार्थ भाव सेवा संगठन ने सभी से अपील करता है कि जो कुछ भी सहायता विनोद कुमार उर्फ भागा के लिए की जा सके, जरूर करें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -