
तेज बारिश में काम मैं जुटी विभागीय टीम
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , [ सुजानपुर ] , 20 अगस्त [ बिंदिया ठाकुर ] ! बुधवार सुबह हुई तेज बारिश से हमीरपुर जिला में कई जगह से नुकसान की सूचनाएं मिली है। इसी कड़ी में पानी के तेज बहाव में 33 केवी जाखू कक्कड़ विद्युत लाइन के खंभे बह गए और विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। तेज बारिश में विद्युत उपमंडल कक्कड़ का स्टाफ सप्लाई को रिस्टोर करने में लगा हुआ है। इस महत्वपूर्ण विद्युत लाइन को चालू करने के लिए विद्युत उपमंडल कक्कड़ की पूरी टीम एसडीओ अंकज गुप्ता की देखरेख में स्पॉट पर दिखी। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार, कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार, कनिष्ठ अभियंता जगदीश सकलानी, तथा कक्कड़ सेक्शन का पूरा फील्ड स्टाफ खराब मौसम की परवाह किए बिना बिजली की बहाली के लिए तत्पर दिखा। एसडीओ अंकज गुप्ता ने बताया कि तेज बारिश से 33 केवी जाखू कक्कड़ विद्युत लाइन के खंभों को नुकसान पहुंचा था जिन्हें कड़ी मशक्कत से ठीक करने के लिए पूरी टीम फील्ड तैनात है। उधर सुजानपुर संधोल मुख्य मार्ग पर बारिश से जनजीवन अस्त् व्यस्त है। मुख्य मार्ग जाखू बजाहर के पास पानी का भारी सैलाब आने के चलते कुछ गाड़ियां फस गई जिसके बाद रेस्क्यू करके उन्हें बाहर निकाला गया विभागीय एसडीओ संसार ठाकुर ने बताया पानी का तेज बहाव मुख्य सड़क पर आ गया था जिसके चलते कुछ देरी के लिए वाहन आवाजाही प्रभावित हुई थी वर्तमान में मुख्य सड़क मार्ग पर यातायात व्यवस्था शुरू कर दी है।
हमीरपुर , [ सुजानपुर ] , 20 अगस्त [ बिंदिया ठाकुर ] ! बुधवार सुबह हुई तेज बारिश से हमीरपुर जिला में कई जगह से नुकसान की सूचनाएं मिली है। इसी कड़ी में पानी के तेज बहाव में 33 केवी जाखू कक्कड़ विद्युत लाइन के खंभे बह गए और विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। तेज बारिश में विद्युत उपमंडल कक्कड़ का स्टाफ सप्लाई को रिस्टोर करने में लगा हुआ है।
इस महत्वपूर्ण विद्युत लाइन को चालू करने के लिए विद्युत उपमंडल कक्कड़ की पूरी टीम एसडीओ अंकज गुप्ता की देखरेख में स्पॉट पर दिखी। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार, कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार, कनिष्ठ अभियंता जगदीश सकलानी, तथा कक्कड़ सेक्शन का पूरा फील्ड स्टाफ खराब मौसम की परवाह किए बिना बिजली की बहाली के लिए तत्पर दिखा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
एसडीओ अंकज गुप्ता ने बताया कि तेज बारिश से 33 केवी जाखू कक्कड़ विद्युत लाइन के खंभों को नुकसान पहुंचा था जिन्हें कड़ी मशक्कत से ठीक करने के लिए पूरी टीम फील्ड तैनात है। उधर सुजानपुर संधोल मुख्य मार्ग पर बारिश से जनजीवन अस्त् व्यस्त है।
मुख्य मार्ग जाखू बजाहर के पास पानी का भारी सैलाब आने के चलते कुछ गाड़ियां फस गई जिसके बाद रेस्क्यू करके उन्हें बाहर निकाला गया विभागीय एसडीओ संसार ठाकुर ने बताया पानी का तेज बहाव मुख्य सड़क पर आ गया था जिसके चलते कुछ देरी के लिए वाहन आवाजाही प्रभावित हुई थी वर्तमान में मुख्य सड़क मार्ग पर यातायात व्यवस्था शुरू कर दी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -