25 परिवार परेशान ग्रामीणों ने बिजली विभाग और सरकार से की मांग बिजली लाइन को जल्द से जल्द बदला जाए
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 24 जनवरी [ विशाल सूद ] ! जिला के हरिपुरधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत गेहल डीमाईना के ताबडना गांव में स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर से जुड़ी बिजली की लाइन बेहद खराब हालत में है। इसी लाइन से करीब 20 से 25 घरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लाइन कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है, लेकिन आज तक न तो पोल बदले गए और न ही तारों को बदला गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लाइन बहुत पुरानी और पूरी तरह टूटी-फूटी है। कई जगह से तार टूट चुके हैं और वोल्टेज की भारी समस्या बनी रहती है। हमने कई बार बिजली विभाग को अवगत करवाया और सरकार के संज्ञान में भी यह बात लाई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।” ग्रामीणों का कहना है कि गांव में वोल्टेज इतना कम रहता है कि शाम के समय बच्चे पढ़ाई तक नहीं कर पाते। गीजर, वॉशिंग मशीन और मकान निर्माण से जुड़े बिजली के काम करना लगभग नामुमकिन हो गया है। मजबूरी में लोगों को रात के समय काम करना पड़ता है। अब ग्रामीणों ने बिजली विभाग और सरकार से मांग की है कि इस जर्जर बिजली लाइन को जल्द से जल्द बदला जाए, ताकि किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सके।
सिरमौर , 24 जनवरी [ विशाल सूद ] ! जिला के हरिपुरधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत गेहल डीमाईना के ताबडना गांव में स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर से जुड़ी बिजली की लाइन बेहद खराब हालत में है। इसी लाइन से करीब 20 से 25 घरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लाइन कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है, लेकिन आज तक न तो पोल बदले गए और न ही तारों को बदला गया।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लाइन बहुत पुरानी और पूरी तरह टूटी-फूटी है। कई जगह से तार टूट चुके हैं और वोल्टेज की भारी समस्या बनी रहती है। हमने कई बार बिजली विभाग को अवगत करवाया और सरकार के संज्ञान में भी यह बात लाई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में वोल्टेज इतना कम रहता है कि शाम के समय बच्चे पढ़ाई तक नहीं कर पाते। गीजर, वॉशिंग मशीन और मकान निर्माण से जुड़े बिजली के काम करना लगभग नामुमकिन हो गया है। मजबूरी में लोगों को रात के समय काम करना पड़ता है।
अब ग्रामीणों ने बिजली विभाग और सरकार से मांग की है कि इस जर्जर बिजली लाइन को जल्द से जल्द बदला जाए, ताकि किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सके।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -