- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, [ भरमौर ] , 25 अगस्त [ शिवानी ] ! लगातार हो रही बारिश के कारण आज दोपहर मैहला ब्लॉक की गागला पंचायत में भारी लैंडस्लाइड होने के कारण पूरे गावँ को ख़तरा पैदा को गया है लैंडस्लाइड के कारण राशन का डिपू मलवे में दवा डिपू संचालन आकाश ने बताया कि सारा सामान बह गया है और लाखों का नुकसान हो गया है। इसके अलावा मान सिंह ,कुलदीप, रेसो, हनीफ का घर क्षतिग्रस्त हो गया है लोगों में दहशत का मौहल है इसके अलावा आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए है इसके अलावा दर्जनों लोगों की काफी जमीन मलवे की चपेट में आ गयी जिससे मक्की की फसल सहित जमीन को काफी नुकसान हुआ है। गागला पंचायत के प्रधान लालू ने बताया कि गागला पंचायत के जैतरा गावँ और थ्रेड गावँ को जोड़ने बाला दो पुल भी बाढ़ की चपेट में बह गए है इसके अलावा चम्बा -गागला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे बाहनो कि आवाजाही बंद हो चुकी है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित लोगों को उचित मुआवजे का प्रावधान किया जाए ।
चम्बा, [ भरमौर ] , 25 अगस्त [ शिवानी ] ! लगातार हो रही बारिश के कारण आज दोपहर मैहला ब्लॉक की गागला पंचायत में भारी लैंडस्लाइड होने के कारण पूरे गावँ को ख़तरा पैदा को गया है लैंडस्लाइड के कारण राशन का डिपू मलवे में दवा डिपू संचालन आकाश ने बताया कि सारा सामान बह गया है और लाखों का नुकसान हो गया है।
इसके अलावा मान सिंह ,कुलदीप, रेसो, हनीफ का घर क्षतिग्रस्त हो गया है लोगों में दहशत का मौहल है इसके अलावा आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए है इसके अलावा दर्जनों लोगों की काफी जमीन मलवे की चपेट में आ गयी जिससे मक्की की फसल सहित जमीन को काफी नुकसान हुआ है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गागला पंचायत के प्रधान लालू ने बताया कि गागला पंचायत के जैतरा गावँ और थ्रेड गावँ को जोड़ने बाला दो पुल भी बाढ़ की चपेट में बह गए है इसके अलावा चम्बा -गागला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे बाहनो कि आवाजाही बंद हो चुकी है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित लोगों को उचित मुआवजे का प्रावधान किया जाए ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -