- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी , 02 अगस्त [ विशाल सूद ] ! मंडी जिला में लगातार तीन से चार दिन से जारी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिले भर में सड़कें, बिजली और पेयजल आपूर्ति गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं। कई राष्ट्रीय एवं ग्रामीण मार्ग भूस्खलन के कारण बंद पड़े हैं, जिससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे चिंताजनक स्थिति मंडी शहर के गुरुद्वारा मुहल्ला, इंसान कॉलोनी और मार्ग कॉलोनी क्षेत्रों में बनी हुई है। यहां लगातार बारिश के चलते पहाड़ धंसने लगा है और बड़ी-बड़ी चट्टानों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। एहतियातन प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों के घरों को खाली करवाना शुरू कर दिया है। मौके पर राजस्व विभाग, पुलिस और नगर परिषद की टीमें मुस्तैद हैं। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और अनावश्यक यात्रा से बचें। मंडी से कुल्लू, पंडोह, जोनिधार और धर्मपुर मार्ग सहित कई प्रमुख सड़कें अब भी अवरुद्ध हैं, जिससे कनेक्टिविटी बुरी तरह प्रभावित हुई है। लगातार बारिश और भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी 2 सितंबर को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
मंडी , 02 अगस्त [ विशाल सूद ] ! मंडी जिला में लगातार तीन से चार दिन से जारी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिले भर में सड़कें, बिजली और पेयजल आपूर्ति गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं। कई राष्ट्रीय एवं ग्रामीण मार्ग भूस्खलन के कारण बंद पड़े हैं, जिससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे चिंताजनक स्थिति मंडी शहर के गुरुद्वारा मुहल्ला, इंसान कॉलोनी और मार्ग कॉलोनी क्षेत्रों में बनी हुई है। यहां लगातार बारिश के चलते पहाड़ धंसने लगा है और बड़ी-बड़ी चट्टानों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। एहतियातन प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों के घरों को खाली करवाना शुरू कर दिया है। मौके पर राजस्व विभाग, पुलिस और नगर परिषद की टीमें मुस्तैद हैं। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और अनावश्यक यात्रा से बचें। मंडी से कुल्लू, पंडोह, जोनिधार और धर्मपुर मार्ग सहित कई प्रमुख सड़कें अब भी अवरुद्ध हैं, जिससे कनेक्टिविटी बुरी तरह प्रभावित हुई है।
लगातार बारिश और भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी 2 सितंबर को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -