सीएम ने पूर्व सरकार पर साधा निशाना, कहा-1 हजार करोड़ के भवन बनाये और खाली पड़े है, संजौली हेलिपोर्ट को निर्माण कार्य नहीं कर पाए पूरा, हमने केंद्र से मिलकर सुरक्षा मानक पूरे किए
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 21 जनवरी [ विशाल सूद ] ! राजधानी शिमला के संजाैली हेलीपोर्ट केंद्र से जरूरी मंजूरी के बाद आधिकारिक तौर पर उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। इसी के साथ दो कंपनियों ने यहां से हेली टैक्सी सेवाएं शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज इसका शुभारंभ किया। हेरिटेज एविएशन और पवन हंस लिमिटेड हेली टैक्सी सेवाएं दे रही हैं। हेरिटेज एविएशन शिमला के संजौली हेलीपोर्ट से रिकांगपिओ और कुल्लू रूट पर सेवाएं देगी जबकि पवन हंस लिमिटेड चंडीगढ़-शिमला रूट पर सेवाएं देगी। उड़ान योजना (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत यह सेवाएं शुरू की जा रही हैं। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए टेंडर किए थे। हेली टेक्सी सेवा के संचालन का 80 फीसदी खर्च केंद्र और 20 फीसदी प्रदेश सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि* राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दे रही है और राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय के साथ-साथ अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हेलीपोर्ट का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि चार हेलीपोर्ट—हमीरपुर जिले के जसकोट, कांगड़ा जिले के रक्कड़ और पालमपुर तथा चंबा—का कार्य अगले मार्च-अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक हेलीपोर्ट के निर्माण पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये हेलीपोर्ट उच्च-स्तरीय (हाई-एंड) पर्यटकों को बार-बार हिमाचल प्रदेश आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, जिससे राज्य के लोगों की आय में वृद्धि होगी। इसके अलावा, ये हेलीपोर्ट मेडिकल इमरजेंसी में भी काम आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली भाजपा सरकार ने भवनों के निर्माण पर 1000 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए, जो लंबे समय से अनुपयोगी और खाली पड़े हैं। शिमला से रिकांगपिओ के लिए दिन में एक और भुंतर के लिए दिन में दो उड़ानें हेरिटेज एविएशन देगा। पवन हंस लिमिटेड की हेली टैक्सी चंडीगढ़-शिमला रूट पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार व शनिवार को उड़ान भरेगी। शिमला से भुंतर के लिए प्रति व्यक्ति किराया 3500 रुपये) जबकि शिमला से रिकांगपिओ के लिए रोजाना एक उड़ान (किराया 4000 रुपये) होगा। चंडीगढ़ के लिए 3169 रुपये किराया होगा।
शिमला , 21 जनवरी [ विशाल सूद ] ! राजधानी शिमला के संजाैली हेलीपोर्ट केंद्र से जरूरी मंजूरी के बाद आधिकारिक तौर पर उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। इसी के साथ दो कंपनियों ने यहां से हेली टैक्सी सेवाएं शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज इसका शुभारंभ किया। हेरिटेज एविएशन और पवन हंस लिमिटेड हेली टैक्सी सेवाएं दे रही हैं।
हेरिटेज एविएशन शिमला के संजौली हेलीपोर्ट से रिकांगपिओ और कुल्लू रूट पर सेवाएं देगी जबकि पवन हंस लिमिटेड चंडीगढ़-शिमला रूट पर सेवाएं देगी। उड़ान योजना (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत यह सेवाएं शुरू की जा रही हैं। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए टेंडर किए थे। हेली टेक्सी सेवा के संचालन का 80 फीसदी खर्च केंद्र और 20 फीसदी प्रदेश सरकार वहन करेगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मुख्यमंत्री ने कहा कि* राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दे रही है और राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय के साथ-साथ अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हेलीपोर्ट का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि चार हेलीपोर्ट—हमीरपुर जिले के जसकोट, कांगड़ा जिले के रक्कड़ और पालमपुर तथा चंबा—का कार्य अगले मार्च-अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक हेलीपोर्ट के निर्माण पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये हेलीपोर्ट उच्च-स्तरीय (हाई-एंड) पर्यटकों को बार-बार हिमाचल प्रदेश आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, जिससे राज्य के लोगों की आय में वृद्धि होगी। इसके अलावा, ये हेलीपोर्ट मेडिकल इमरजेंसी में भी काम आएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली भाजपा सरकार ने भवनों के निर्माण पर 1000 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए, जो लंबे समय से अनुपयोगी और खाली पड़े हैं।
शिमला से रिकांगपिओ के लिए दिन में एक और भुंतर के लिए दिन में दो उड़ानें हेरिटेज एविएशन देगा। पवन हंस लिमिटेड की हेली टैक्सी चंडीगढ़-शिमला रूट पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार व शनिवार को उड़ान भरेगी। शिमला से भुंतर के लिए प्रति व्यक्ति किराया 3500 रुपये) जबकि शिमला से रिकांगपिओ के लिए रोजाना एक उड़ान (किराया 4000 रुपये) होगा। चंडीगढ़ के लिए 3169 रुपये किराया होगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -