
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! 21मई [ राकेश शर्मा] ! जिला बिलासपुर में आजकल आग लगने के मामले दिन-प्रतिदिन सामने आ रहे है। जिसमे अग्निशमन विभाग अपनी सेवाएं देता है। वही अब कुछ दिनों के बाद विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है। वही लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अब होमगार्ड जवानों की सेवाएं चुनावों में ली जानी है। जिससे दमकल विभाग को अभी से चिंता में डाल दिया है। विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि एक तो उनके पास जवान पहले ही कम है। और इस गर्मी के मौसम में आग लगने के मामलों भी ज्यादा आते हैं,और चुनावो में इन जवानों की होने वाली तैनाती ने विभाग को गहरी चिंता में डाल दिया है। जिला बिलासपुर में कितने जवान कहा कहा दे रहे अपनी सेवाएं:जिला बिलासपुर में चार जगहों पर अग्निशमन विभाग के कार्यालय है, जहां से वो लोगो को अपनी सेवाएं देते हैं। घुमारवी में फायर चौकी है,जो कि कन्दौर से लेकर जिला हमीरपुर की सीमा तक अपनी सेवाएं देती है। यहाँ पर 14 कर्मचारीयो की तैनाती है,लेकिन अभी तक यहां पर 13 अपनी सेवाएं दे रहे है। जिसमे से 7 जवानों की तैनाती चुनावो में होनी की संभावना है। वही झंडूता चौकी में 23 की तैनाती है, यहां 19 अपनी सेवाए दे रहे हैं। यह फायर चौकी पनोल से लेकर हमीरपुर जिला की सीमा व ऊना जिला की सीमा तक अपनी सेवाएं देती हैं। बात करे पँजाब सीमा के साथ लगते नैना देवी की तो यहां 14 जवान और अधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से चुनावों में 10 के जाने की बात फायर चौकी प्रभारी द्वारा कही जा रही हैं। वही उनके पास गवालथाई से लेकर गम्भर पुल तक क्षेत्र है। जिला कार्यलय बिलासपुर में 30 कर्मचारी और जवान सेवाए दे रहे हैं, इनमें से 2 ट्रेनिग पर है,वही 9 होमगार्ड जवानों की चुनावो में तैनाती लगने की बात कही जा रही है। वही इन सभी चौकी इंचार्ज को इस गर्मी के मौसम में आग के मामलों से निपटने की चिता सता रही हैं। साथ ही इन्होंने कहा कि अभी भी कुछ जवान दिन-रात सेवा दे रहे हैं,स्टाफ की कमी होने पर और चिंता बढ़ेगी। कुछ होमगार्ड जवान जो फायर दमकल विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है,उनकी तैनाती के आदेश कांगड़ा जिला में भेजने के लिए हुए हैं। जो होमगार्ड जवान रिजर्व है,उनकी तैनाती जरूरत पड़ने पर फायर बिग्रेड विभाग में कर दी जाएगी। प्लासला के जंगल नही रुक रही आग । घुमारवी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले प्लासला क जंगल मे बीते दो दिनों से आग लगातार लगी हुई है,वन विभाग के कर्मचारी जहाँ इस आग पर काबू पाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं,वही सोमवार को वन विभाग ने अग्निशमन विभाग की, इसे बुझाने के लिए मदद ली, अग्निशमन कर्मचारियों ने कुछ क्षेत्र में इसे बुझाने का भरपूर प्रयास किया। :आर .ओ भराड़ी मदन ने कहा कि सोमवार को अग्निशमन विभाग की भी मदद ली गई उन्होंने किनारे आग पर काबू पा लिया।लेकिन जंगल के बीच मे ज्यादा आग लगी होने के कारण अग्निशमन की गाड़ी न पहुंच पाने पर वन विभाग के कर्मचारी ही आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है।
बिलासपुर ! 21मई [ राकेश शर्मा] ! जिला बिलासपुर में आजकल आग लगने के मामले दिन-प्रतिदिन सामने आ रहे है। जिसमे अग्निशमन विभाग अपनी सेवाएं देता है। वही अब कुछ दिनों के बाद विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वही लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अब होमगार्ड जवानों की सेवाएं चुनावों में ली जानी है। जिससे दमकल विभाग को अभी से चिंता में डाल दिया है। विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि एक तो उनके पास जवान पहले ही कम है।
और इस गर्मी के मौसम में आग लगने के मामलों भी ज्यादा आते हैं,और चुनावो में इन जवानों की होने वाली तैनाती ने विभाग को गहरी चिंता में डाल दिया है।
जिला बिलासपुर में कितने जवान कहा कहा दे रहे अपनी सेवाएं:
जिला बिलासपुर में चार जगहों पर अग्निशमन विभाग के कार्यालय है, जहां से वो लोगो को अपनी सेवाएं देते हैं। घुमारवी में फायर चौकी है,जो कि कन्दौर से लेकर जिला हमीरपुर की सीमा तक अपनी सेवाएं देती है।
यहाँ पर 14 कर्मचारीयो की तैनाती है,लेकिन अभी तक यहां पर 13 अपनी सेवाएं दे रहे है। जिसमे से 7 जवानों की तैनाती चुनावो में होनी की संभावना है। वही झंडूता चौकी में 23 की तैनाती है, यहां 19 अपनी सेवाए दे रहे हैं।
यह फायर चौकी पनोल से लेकर हमीरपुर जिला की सीमा व ऊना जिला की सीमा तक अपनी सेवाएं देती हैं। बात करे पँजाब सीमा के साथ लगते नैना देवी की तो यहां 14 जवान और अधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से चुनावों में 10 के जाने की बात फायर चौकी प्रभारी द्वारा कही जा रही हैं।
वही उनके पास गवालथाई से लेकर गम्भर पुल तक क्षेत्र है। जिला कार्यलय बिलासपुर में 30 कर्मचारी और जवान सेवाए दे रहे हैं, इनमें से 2 ट्रेनिग पर है,वही 9 होमगार्ड जवानों की चुनावो में तैनाती लगने की बात कही जा रही है। वही इन सभी चौकी इंचार्ज को इस गर्मी के मौसम में आग के मामलों से निपटने की चिता सता रही हैं।
साथ ही इन्होंने कहा कि अभी भी कुछ जवान दिन-रात सेवा दे रहे हैं,स्टाफ की कमी होने पर और चिंता बढ़ेगी।
कुछ होमगार्ड जवान जो फायर दमकल विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है,उनकी तैनाती के आदेश कांगड़ा जिला में भेजने के लिए हुए हैं। जो होमगार्ड जवान रिजर्व है,उनकी तैनाती जरूरत पड़ने पर फायर बिग्रेड विभाग में कर दी जाएगी।
प्लासला के जंगल नही रुक रही आग ।
घुमारवी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले प्लासला क जंगल मे बीते दो दिनों से आग लगातार लगी हुई है,वन विभाग के कर्मचारी जहाँ इस आग पर काबू पाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं,वही सोमवार को वन विभाग ने अग्निशमन विभाग की, इसे बुझाने के लिए मदद ली, अग्निशमन कर्मचारियों ने कुछ क्षेत्र में इसे बुझाने का भरपूर प्रयास किया।
:आर .ओ भराड़ी मदन ने कहा कि सोमवार को अग्निशमन विभाग की भी मदद ली गई उन्होंने किनारे आग पर काबू पा लिया।लेकिन जंगल के बीच मे ज्यादा आग लगी होने के कारण अग्निशमन की गाड़ी न पहुंच पाने पर वन विभाग के कर्मचारी ही आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -