- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कांगड़ा , 06 मई [ शिवानी ] ! पठानकोट–कांगड़ा नेशनल हाइवे 154 पर 32 मील चौक पर एक टिप्पर और स्विफ्ट डिजायर कार में जोरदार टक्कर का मामला सामने आया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। आपको बता दें कि कार नंबर जेके02एएन0190 जम्मू से धर्मशाला की और जा रही थी जैसे ही 32 मील के पास पहुंची तो साइड से एक टिप्पर नंबर एचआर 49 3772 बाई और से आ गया और दोनों की आपस में टक्कर हो गई। गनीमत ये रही कि इस टक्कर में किसी को भी कोई भी किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। वहीं कार चालक का कहना है कि सारी गलती टिप्पर चालक की है। कार चालक ने बताया कि टिप्पर में साइड मिरर भी नहीं है और टिप्पर चालक ने हॉर्न की आवाज भी नहीं सुनी उल्टा अपने फोन पर किसी से बात कर रहा था। इस हादसे में कार चालक को भारी नुकसान हुआ है। वहीं टिप्पर का ड्राइवर मौके से फरार हो चुका है।
कांगड़ा , 06 मई [ शिवानी ] ! पठानकोट–कांगड़ा नेशनल हाइवे 154 पर 32 मील चौक पर एक टिप्पर और स्विफ्ट डिजायर कार में जोरदार टक्कर का मामला सामने आया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
आपको बता दें कि कार नंबर जेके02एएन0190 जम्मू से धर्मशाला की और जा रही थी जैसे ही 32 मील के पास पहुंची तो साइड से एक टिप्पर नंबर एचआर 49 3772 बाई और से आ गया और दोनों की आपस में टक्कर हो गई। गनीमत ये रही कि इस टक्कर में किसी को भी कोई भी किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं कार चालक का कहना है कि सारी गलती टिप्पर चालक की है। कार चालक ने बताया कि टिप्पर में साइड मिरर भी नहीं है और टिप्पर चालक ने हॉर्न की आवाज भी नहीं सुनी उल्टा अपने फोन पर किसी से बात कर रहा था। इस हादसे में कार चालक को भारी नुकसान हुआ है। वहीं टिप्पर का ड्राइवर मौके से फरार हो चुका है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -