
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल , 23 मार्च [ रंजीत लाहौली ] ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी के हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपू के एक कंडक्टर ने 23 मार्च 2023 को कुल्लू से लाहौल घाटी की ओर आते समय महिला से किया तानाशाही बात ग्राम पंचायत शकोली के प्रधान संतोष कुमारी का कहना है कि आज 23 मार्च 2923 को कुल्लू से लाहौल घाटी की ओर आते समय मनाली बस स्टैंड पर बस रूकी! एक नम्बर सीट खाली होने के कारण एक महिला उस सीट पर बैठ गई । लेकिन बस कंडक्टर ने यह कह कर उठा दिया है कि यह सीट कंडक्टर की सीट है कुछ देर बाद एक सामान बेचने वाले व्यक्ति आऐ और एक नम्बर सीट पर बैठ गए। जबकि एक 70 बर्ष की महिला को कंडक्टर सीट नहीं दे रहा था। जबकि एक नौजवान को कुछ नहीं बोला प्रधान संतोष कुमारी ने हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपू के ( आर. एम ) से इस कंडक्टर के खिलाफ शिकायत भी कर दी है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
लाहौल , 23 मार्च [ रंजीत लाहौली ] ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी के हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपू के एक कंडक्टर ने 23 मार्च 2023 को कुल्लू से लाहौल घाटी की ओर आते समय महिला से किया तानाशाही बात ग्राम पंचायत शकोली के प्रधान संतोष कुमारी का कहना है कि आज 23 मार्च 2923 को कुल्लू से लाहौल घाटी की ओर आते समय मनाली बस स्टैंड पर बस रूकी! एक नम्बर सीट खाली होने के कारण एक महिला उस सीट पर बैठ गई ।
लेकिन बस कंडक्टर ने यह कह कर उठा दिया है कि यह सीट कंडक्टर की सीट है कुछ देर बाद एक सामान बेचने वाले व्यक्ति आऐ और एक नम्बर सीट पर बैठ गए। जबकि एक 70 बर्ष की महिला को कंडक्टर सीट नहीं दे रहा था। जबकि एक नौजवान को कुछ नहीं बोला प्रधान संतोष कुमारी ने हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपू के ( आर. एम ) से इस कंडक्टर के खिलाफ शिकायत भी कर दी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -