- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 28 जनवरी [ शिवानी ] ! चम्बा जिला में हुई भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। एक ओर बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिला है, वहीं दूसरी ओर आम लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं। जिले में लोक निर्माण विभाग की कुल 119 सड़कें बर्फबारी के कारण बंद पड़ी हैं। इसके अलावा जल शक्ति विभाग की करीब 70 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जबकि विद्युत विभाग के 444 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। चम्बा–पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन होली और जोत मार्ग अभी भी बंद हैं। खज्जियार से डलहौजी तक भारी बर्फबारी के कारण यातायात पूरी तरह ठप है। राहत की बात यह है कि जिले में कहीं से भी किसी बड़े जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। इधर, भरमौर विधानसभा क्षेत्र की पूलन पंचायत में ग्लेशियर खिसकने से दो दुकानें और दो वाहन इसकी चपेट में आ गए। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मौसम साफ होने के बाद प्रशासन ने राहत एवं बहाली कार्य तेज कर दिए हैं। सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरी लगाई गई है और प्रभावित क्षेत्रों में लगातार कार्य जारी है।इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त चम्बा केशव राम ने बताया कि बर्फबारी के चलते भरमौर क्षेत्र के पूलन में ग्लेशियर खिसकने से दो वाहन और दो दुकानें प्रभावित हुई हैं, लेकिन नुकसान सीमित है। उन्होंने कहा कि जिले में लोक निर्माण विभाग की 119 सड़कें, जल शक्ति विभाग की 70 पेयजल योजनाएं और विद्युत विभाग के 444 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। मौसम साफ होने से बहाली कार्य में तेजी लाई गई है और जेसीबी मशीनों की मदद से सभी मार्गों को जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
चम्बा , 28 जनवरी [ शिवानी ] ! चम्बा जिला में हुई भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। एक ओर बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिला है, वहीं दूसरी ओर आम लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं। जिले में लोक निर्माण विभाग की कुल 119 सड़कें बर्फबारी के कारण बंद पड़ी हैं। इसके अलावा जल शक्ति विभाग की करीब 70 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जबकि विद्युत विभाग के 444 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं।
चम्बा–पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन होली और जोत मार्ग अभी भी बंद हैं। खज्जियार से डलहौजी तक भारी बर्फबारी के कारण यातायात पूरी तरह ठप है। राहत की बात यह है कि जिले में कहीं से भी किसी बड़े जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इधर, भरमौर विधानसभा क्षेत्र की पूलन पंचायत में ग्लेशियर खिसकने से दो दुकानें और दो वाहन इसकी चपेट में आ गए। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
मौसम साफ होने के बाद प्रशासन ने राहत एवं बहाली कार्य तेज कर दिए हैं। सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरी लगाई गई है और प्रभावित क्षेत्रों में लगातार कार्य जारी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त चम्बा केशव राम ने बताया कि बर्फबारी के चलते भरमौर क्षेत्र के पूलन में ग्लेशियर खिसकने से दो वाहन और दो दुकानें प्रभावित हुई हैं, लेकिन नुकसान सीमित है।
उन्होंने कहा कि जिले में लोक निर्माण विभाग की 119 सड़कें, जल शक्ति विभाग की 70 पेयजल योजनाएं और विद्युत विभाग के 444 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। मौसम साफ होने से बहाली कार्य में तेजी लाई गई है और जेसीबी मशीनों की मदद से सभी मार्गों को जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -