
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी , 24 मई [ विशाल सूद ] : हिमाचल हाई कोर्ट द्वारा विमल नेगी की संदिग्ध मौत की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश ने राज्य सरकार की असलियत उजागर कर दी है। अब जब सच्चाई की परतें खुलने की बारी है, तो मंत्री जगत नेगी सीबीआई को ही कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। असल में उनका ये बयान एक तरह की घबराहट, बौखलाहट और प्रशासनिक भ्रष्टाचार को ढकने की कोशिश है। भाजपा मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा कि सीबीआई को “प्रश्नचिन्ह” बताकर मंत्री जगत नेगी किसे बचाना चाहते हैं? एसआईटी को क्लीन चिट देने की इतनी जल्दी क्यों? क्या इसलिए कि अगर निष्पक्ष जांच हुई तो हिमाचल सरकार के कई अफसरों और नेताओं की पोल खुल सकती है? उन्होंने कहा कि मंत्री नेगी को गुड़िया कांड याद है, लेकिन वे ये भूल जाते हैं कि उसी मामले में सबूतों से छेड़छाड़ हुई थी और उस वक्त प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। सीबीआई ने वही सच्चाई बाहर लाई जिसे कांग्रेस की पुलिस छुपा रही थी। अब वही मंत्री फिर उसी मानसिकता से सीबीआई पर हमला कर रहे हैं। क्या गुड़िया कांड की तरह विमल नेगी केस में भी कुछ छिपाने की कोशिश हो रही है? राकेश जमवाल ने कहा कि बयान देने से पहले मंत्री नेगी को ये समझना चाहिए कि *वो कोई कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नहीं, प्रदेश के मंत्री हैं। बार-बार विवादित बयान देना, कभी राष्ट्रविरोधी बातें करना, कभी प्रदेशविरोधी, और अब खुद की विधानसभा के क्षेत्रविरोधी व्यवहार – क्या यही है मंत्री होने की मर्यादा? क्या विमल नेगी जैसे ईमानदार अफसर को न्याय मिलना इन्हें पच नहीं रहा? प्रदेश की जनता जानना चाहती है – जब न्यायपालिका सीबीआई जांच को आवश्यक मानती है, तो मंत्री को इसमें दिक्कत क्या है? कहीं ऐसा तो नहीं कि अगर सीबीआई जांच हुई तो वो सच बाहर आ जाएगा जिससे कांग्रेस सरकार की नैतिकता तार-तार हो जाएगी? उन्होंने कहा कि भाजपा स्पष्ट मानती है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित दबाव की बू आ रही है। जिस तरह से मंत्री नेगी ने हाई कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया है, वह न केवल न्यायपालिका का अपमान है, बल्कि पीड़ित परिवार के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है। भाजपा मांग करती है कि मंत्री जगत सिंह नेगी को तुरंत अपने शर्मनाक बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और न्यायिक प्रक्रिया में रुकावट डालने की कोशिश बंद करनी चाहिए। यदि वे सच्चे हैं, तो सीबीआई जांच का स्वागत करें – वरना जनता समझ जाएगी कि डर किसे सता रहा है।
मंडी , 24 मई [ विशाल सूद ] : हिमाचल हाई कोर्ट द्वारा विमल नेगी की संदिग्ध मौत की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश ने राज्य सरकार की असलियत उजागर कर दी है। अब जब सच्चाई की परतें खुलने की बारी है, तो मंत्री जगत नेगी सीबीआई को ही कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। असल में उनका ये बयान एक तरह की घबराहट, बौखलाहट और प्रशासनिक भ्रष्टाचार को ढकने की कोशिश है।
भाजपा मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा कि सीबीआई को “प्रश्नचिन्ह” बताकर मंत्री जगत नेगी किसे बचाना चाहते हैं? एसआईटी को क्लीन चिट देने की इतनी जल्दी क्यों? क्या इसलिए कि अगर निष्पक्ष जांच हुई तो हिमाचल सरकार के कई अफसरों और नेताओं की पोल खुल सकती है?
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि मंत्री नेगी को गुड़िया कांड याद है, लेकिन वे ये भूल जाते हैं कि उसी मामले में सबूतों से छेड़छाड़ हुई थी और उस वक्त प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। सीबीआई ने वही सच्चाई बाहर लाई जिसे कांग्रेस की पुलिस छुपा रही थी। अब वही मंत्री फिर उसी मानसिकता से सीबीआई पर हमला कर रहे हैं। क्या गुड़िया कांड की तरह विमल नेगी केस में भी कुछ छिपाने की कोशिश हो रही है?
राकेश जमवाल ने कहा कि बयान देने से पहले मंत्री नेगी को ये समझना चाहिए कि *वो कोई कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नहीं, प्रदेश के मंत्री हैं। बार-बार विवादित बयान देना, कभी राष्ट्रविरोधी बातें करना, कभी प्रदेशविरोधी, और अब खुद की विधानसभा के क्षेत्रविरोधी व्यवहार – क्या यही है मंत्री होने की मर्यादा? क्या विमल नेगी जैसे ईमानदार अफसर को न्याय मिलना इन्हें पच नहीं रहा?
प्रदेश की जनता जानना चाहती है – जब न्यायपालिका सीबीआई जांच को आवश्यक मानती है, तो मंत्री को इसमें दिक्कत क्या है? कहीं ऐसा तो नहीं कि अगर सीबीआई जांच हुई तो वो सच बाहर आ जाएगा जिससे कांग्रेस सरकार की नैतिकता तार-तार हो जाएगी?
उन्होंने कहा कि भाजपा स्पष्ट मानती है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित दबाव की बू आ रही है। जिस तरह से मंत्री नेगी ने हाई कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया है, वह न केवल न्यायपालिका का अपमान है, बल्कि पीड़ित परिवार के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है।
भाजपा मांग करती है कि मंत्री जगत सिंह नेगी को तुरंत अपने शर्मनाक बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और न्यायिक प्रक्रिया में रुकावट डालने की कोशिश बंद करनी चाहिए। यदि वे सच्चे हैं, तो सीबीआई जांच का स्वागत करें – वरना जनता समझ जाएगी कि डर किसे सता रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -