- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 11 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! आज दिल कुछ यूँ धड़क रहा है जैसे वो पहला दिन हो, जब इस संगठन का पहला कदम उठा था। कितने सपने थे, कितनी उम्मीदें थीं, कितने दर्द थे, कितनी चोटें थीं... फिर भी हमने हार नहीं मानी। कई माँओं ने अपने बेटों को घर से जाते देख आंसू पोछे, कई पत्नियों ने पति की अनुपस्थिति में बच्चों को पाला, कई बहनों ने भाई के लिए दुआएं मांगीं... और आज हम यहाँ हैं – मजबूत, एकजुट, गर्व से सिर ऊँचा करके। यह स्थापना दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं... यह उन तमाम बलिदानों की अमर गाथा है, जो हमारी रगों में बहता खून आज भी चीख-चीखकर कहता है – हम झुकेंगे नहीं!सभी कार्यकर्ताओं, सदस्यों और हिमाचल की मिट्टी से जुड़े हर उस शख्स को मेरे दिल की गहराइयों से भावुक बधाई एवं शुभकामनाएं।आप सब मेरे लिए सिर्फ साथी नहीं... मेरे परिवार हो।एकता में बल है, स्वाभिमान में जीवन है। हम साथ हैं, हमेशा साथ रहेंगे। ये वो संगठन है जो कभी डरा नही, झुका नही, पीछे हटा नही, लगातार हिमाचल प्रदेश में सवर्ण समाज की मुख्य लड़ाई लड़ते हुए तीसरे विकल्प राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी का गठन कर राजनीतिक पटल पर समाज को मजबूती देने का कार्य किया। और हमारा वादा है कि हम 2027 में हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में सत्ता में विराजमान करेंगे!
हमीरपुर , 11 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! आज दिल कुछ यूँ धड़क रहा है जैसे वो पहला दिन हो, जब इस संगठन का पहला कदम उठा था। कितने सपने थे, कितनी उम्मीदें थीं, कितने दर्द थे, कितनी चोटें थीं... फिर भी हमने हार नहीं मानी। कई माँओं ने अपने बेटों को घर से जाते देख आंसू पोछे, कई पत्नियों ने पति की अनुपस्थिति में बच्चों को पाला, कई बहनों ने भाई के लिए दुआएं मांगीं... और आज हम यहाँ हैं – मजबूत, एकजुट, गर्व से सिर ऊँचा करके।
यह स्थापना दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं... यह उन तमाम बलिदानों की अमर गाथा है, जो हमारी रगों में बहता खून आज भी चीख-चीखकर कहता है – हम झुकेंगे नहीं!सभी कार्यकर्ताओं, सदस्यों और हिमाचल की मिट्टी से जुड़े हर उस शख्स को मेरे दिल की गहराइयों से भावुक बधाई एवं शुभकामनाएं।आप सब मेरे लिए सिर्फ साथी नहीं... मेरे परिवार हो।एकता में बल है, स्वाभिमान में जीवन है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हम साथ हैं, हमेशा साथ रहेंगे। ये वो संगठन है जो कभी डरा नही, झुका नही, पीछे हटा नही, लगातार हिमाचल प्रदेश में सवर्ण समाज की मुख्य लड़ाई लड़ते हुए तीसरे विकल्प राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी का गठन कर राजनीतिक पटल पर समाज को मजबूती देने का कार्य किया। और हमारा वादा है कि हम 2027 में हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में सत्ता में विराजमान करेंगे!
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -