- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 16 जनवरी [ शिवानी ] ! यूं तो हिमाचल प्रदेश में अनेकों ऐसे कलाकार है जिनकी आवाज के दीवाने प्रदेश में ही नहीं दूर के देशों में भी है उस सभी में सुमार आज हम बात करेंगे एक ऐसी ही उभरती हुई कलाकार मीरा केशव का जिनको डोगरी और हिमाचली गीतों के माध्यम से हिमाचल के साथ साथ जम्मू की शान भी कहा जाता है। उन्होंने क्यूट गद्दन ओर रेलमा जैसे गीतों को गाकर लोगों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ी है। हाल ही में उनका एक नया गीत "तीले वाला ओढ़नू" रिलीज हुआ है, जिसने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है मात्र चार से पांच दिनों में ही उनका ये गीत 62 हजार व्यूज पार कर गया और कई हजारों लोगों ने इस गीत पर रील भी बना डाली है। आपको बता दे कि इस गीत को हिमाचल की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। जिसका फिल्मांकन बॉबी ठाकुर ने किया है। इस गीत को संजय कुमार ने कलमबंद किया है ओर इस गीत की कंपोजिशन भी उन्हीं ने की है। लेकिन जिस तरह से मीरा केशव ने इस गीत को सुरों में पिरोया है उसकी बात ही निराली है। इस गीत में संजय कुमार ने भी उनका साथ दिया है। हिमाचल के जाने माने एक्टर संदीप राणा और फीमेल एक्ट्रेस मीरा केशव को लोगों का ख़ूब प्यार मिल रहा है। यह गीत मीरा केशव ऑफिशल के बैनर तले रिलीज हुआ हैं। बताते चलें कि इससे पहले भी मीरा केशव की 56 एल्बम रिलीज हुई है जिनको की मिलियन में व्यू मिले है।
चम्बा , 16 जनवरी [ शिवानी ] ! यूं तो हिमाचल प्रदेश में अनेकों ऐसे कलाकार है जिनकी आवाज के दीवाने प्रदेश में ही नहीं दूर के देशों में भी है उस सभी में सुमार आज हम बात करेंगे एक ऐसी ही उभरती हुई कलाकार मीरा केशव का जिनको डोगरी और हिमाचली गीतों के माध्यम से हिमाचल के साथ साथ जम्मू की शान भी कहा जाता है। उन्होंने क्यूट गद्दन ओर रेलमा जैसे गीतों को गाकर लोगों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ी है।
हाल ही में उनका एक नया गीत "तीले वाला ओढ़नू" रिलीज हुआ है, जिसने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है मात्र चार से पांच दिनों में ही उनका ये गीत 62 हजार व्यूज पार कर गया और कई हजारों लोगों ने इस गीत पर रील भी बना डाली है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आपको बता दे कि इस गीत को हिमाचल की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। जिसका फिल्मांकन बॉबी ठाकुर ने किया है। इस गीत को संजय कुमार ने कलमबंद किया है ओर इस गीत की कंपोजिशन भी उन्हीं ने की है। लेकिन जिस तरह से मीरा केशव ने इस गीत को सुरों में पिरोया है उसकी बात ही निराली है। इस गीत में संजय कुमार ने भी उनका साथ दिया है।
हिमाचल के जाने माने एक्टर संदीप राणा और फीमेल एक्ट्रेस मीरा केशव को लोगों का ख़ूब प्यार मिल रहा है। यह गीत मीरा केशव ऑफिशल के बैनर तले रिलीज हुआ हैं। बताते चलें कि इससे पहले भी मीरा केशव की 56 एल्बम रिलीज हुई है जिनको की मिलियन में व्यू मिले है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -