- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 16 मई [ बिंदिया ठाकुर ] !सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह जी ने सपाहल गाँव में एक शादी में गए लेकिन जैसे ही गाँव वासियो क़ो इसके बारे में पता चला कि विधायक कै रणजीत सिंह जी गाँव में पधार रहे है। उसी समय समस्त गाँव वासी विधायक के स्वागत के लिए 500 मीटर पैदल चलकर विधायक के स्वागत के लिए मुख्य सड़क तक पहुंच गए। विधायक का गाँव में पहुंचने पर पुरे जोरो शोरो से स्वागत हुआ। गाँव वासियो ने विधायक का स्वागत हार व बैंड बजे के साथ किया। इसमें मुख्य बात यह है कि जिस गाँव का नाम सपाहल है वो गाँव सदियों से सड़क सुविधा से बंचित था। गाँव वासियो के लिए सड़क का कोई भी प्रावधान नहीं था. और आज विधायक कै रणजीत जी ने सड़क का कार्य पुरे जोरो शोरो से चलाया हुआ है और सड़क गाँव तक पहुंच गयी है। विधायक ने कहा कि मैं तो एक शादी में गया था लेकिन गाँव वासियो ने जो प्यार सम्मान दिया है उसका मैं आभारी रहूँगा साथ ही साथ विधायक ने ये भी बताया कि जो कार्य शेष 100मीटर का बच्चा हुआ है उसे भी पूरा किआ जाएगा।
हमीरपुर , 16 मई [ बिंदिया ठाकुर ] !सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह जी ने सपाहल गाँव में एक शादी में गए लेकिन जैसे ही गाँव वासियो क़ो इसके बारे में पता चला कि विधायक कै रणजीत सिंह जी गाँव में पधार रहे है। उसी समय समस्त गाँव वासी विधायक के स्वागत के लिए 500 मीटर पैदल चलकर विधायक के स्वागत के लिए मुख्य सड़क तक पहुंच गए।
विधायक का गाँव में पहुंचने पर पुरे जोरो शोरो से स्वागत हुआ। गाँव वासियो ने विधायक का स्वागत हार व बैंड बजे के साथ किया। इसमें मुख्य बात यह है कि जिस गाँव का नाम सपाहल है वो गाँव सदियों से सड़क सुविधा से बंचित था। गाँव वासियो के लिए सड़क का कोई भी प्रावधान नहीं था. और आज विधायक कै रणजीत जी ने सड़क का कार्य पुरे जोरो शोरो से चलाया हुआ है और सड़क गाँव तक पहुंच गयी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विधायक ने कहा कि मैं तो एक शादी में गया था लेकिन गाँव वासियो ने जो प्यार सम्मान दिया है उसका मैं आभारी रहूँगा साथ ही साथ विधायक ने ये भी बताया कि जो कार्य शेष 100मीटर का बच्चा हुआ है उसे भी पूरा किआ जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -