- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा 16 अक्टूबर [ शिवानी ] ! चम्बा जिला के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। चम्बा जिला के सिमणि पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों ने न सिर्फ उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि अब लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है। हाल ही में मक्की की फसल को बंदरों ने काफी हद तक बर्बाद कर दिया, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। ग्रामीणों के मुताबिक, इस बार मक्की की उपज बेहद कम रही क्योंकि बंदरों ने खेतों में घुसकर फसल उखाड़ दी थी। अब जबकि गेहूं की बुवाई का समय आ गया है, बंदर खेतों से बीज तक उठाकर ले जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि उन्होंने सब्जियां उगाना तक छोड़ दिया है। कई ग्रामीणों ने बताया कि अब तो बंदर गांवों में ही नहीं, बल्कि स्कूलों के आसपास भी दिखाई देने लगे हैं और बच्चों को डराने के साथ-साथ कभी-कभी उन पर हमला भी कर देते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि बंदरों को पकड़कर किसी सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाए, ताकि गांववासियों को राहत मिल सके।
चम्बा 16 अक्टूबर [ शिवानी ] ! चम्बा जिला के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। चम्बा जिला के सिमणि पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों ने न सिर्फ उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि अब लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है।
हाल ही में मक्की की फसल को बंदरों ने काफी हद तक बर्बाद कर दिया, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। ग्रामीणों के मुताबिक, इस बार मक्की की उपज बेहद कम रही क्योंकि बंदरों ने खेतों में घुसकर फसल उखाड़ दी थी। अब जबकि गेहूं की बुवाई का समय आ गया है, बंदर खेतों से बीज तक उठाकर ले जा रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
लोगों का कहना है कि बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि उन्होंने सब्जियां उगाना तक छोड़ दिया है। कई ग्रामीणों ने बताया कि अब तो बंदर गांवों में ही नहीं, बल्कि स्कूलों के आसपास भी दिखाई देने लगे हैं और बच्चों को डराने के साथ-साथ कभी-कभी उन पर हमला भी कर देते हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि बंदरों को पकड़कर किसी सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाए, ताकि गांववासियों को राहत मिल सके।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -