- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 12 मई [ शिवानी ] ! आज अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के तत्वावधान में श्री गुरु रविदास सभा चम्बा, भीमा बाई महिला मंडल चम्बा, अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा व अम्बेडकर यूथ क्लब चम्बा के सहयोग स्वरूप बुद्ध जयंती के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समारोह के दौरान राजकीय महाविद्यालय चम्बा के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर परविंदर कुमार अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे।उक्त जानकारी देते हुए अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के महासचिव श्री अनूप राही ने कहा कि सर्वप्रथम मुख्यतिथि व विशिष्ट अतिथियों व सभी उपस्थित जनसमूह द्वारा भूरी सिंह संग्रहालय परिसर में स्थित महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किये व अपनी श्रधांजलि अर्पित की। इसके उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन संग्रहालय के सभागार में किया गया। विचार गोष्ठी के दौरान राजकीय महाविद्यालय चम्बा के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर परविंद्र कुमार अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रबुद्ध वक्ताओं ने अपने अपने शब्दों में तथागत भगवान बुद्ध के जीवन, उनके आदर्शो तथा उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला । विभिन्न वक्ताओं में श्री तिलक राज हितैषी, प्रोफेसर परविंद्र कुमार, श्री भोला सिंह भट्ट, श्री भूपेंद्र जसरोटिया, श्री के चंद्रा, श्री शिवचरण चंद्रा ने कहा कि भगवान बुद्ध ने अपने तप, ज्ञान तथा दर्शन से संपूर्ण विश्व को अहिंसा, भाईचारा ,शांति एवं मानवता का संदेश दिया। गौतम बुद्ध के उपदेश मुख्यतः चार सत्यों, अष्टांगिक मार्ग और पंचशील पर आधारित हैं। ये उपदेश जीवन में दुख के कारणों को समझने, दुख से मुक्ति पाने के मार्ग को अपनाने और एक नैतिक जीवन जीने पर केंद्रित हैं। भगवान बुद्ध का त्यागमय जीवन उनके उत्कृष्ट विचार एवं मानवता पूर्ण शिक्षा हम सभी को अनंत काल तक प्रेरित करती रहेगी । वर्तमान एवं आधुनिक युग में मानव कल्याण के उनके महान विचार हमें निरंतर जनसेवा करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे । तथागत बुद्ध के दिखाए गए अहिँसा, प्रेम, करुणा के मार्ग से विश्व शांति एवम राष्ट्र निर्माण की मूल प्रेरणा मिलती है । बौद्ध धर्म के द्वारा अनात्मवाद को माना जाता है। महात्मा बुद्ध के अनुसार इसका अर्थ यह है कि संसार में ना कोई आत्मा है और ना ही आत्मा की तरह कोई अन्य वस्तु। बौद्ध धर्म “मध्यम-मार्ग” में विश्वास रखता है। पशुओं और अहिंसा की रक्षा पर बौद्ध धर्म जोर देता है। आइए हम सब महात्मा बुद्ध के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर सामाजिक समरसता में अहम योगदान दें । अपने सम्बोधन में अध्यक्ष प्रोफेसर परविंद्र कुमार ने सबको बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं एंव बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान मंच का सञ्चालन प्रोफेसर अविनाश ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर परविंद्र कुमार, श्री तिलक राज हितैषी, श्री के चंद्रा, श्री भोला सिंह भट्ट, श्री भूपेंद्र जसरोटिया, समाज सेवी अब्दुल गनी, अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर, महासचिव अनूप राही, हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा के राज्य महासचिव जीतेश्वर सूर्या, श्री गुरु रविदास सभा चम्बा के. प्रधान जितेंद्र सूर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश पाल, अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा के अध्यक्ष मनोहर लाल हितैषी, महासचिव शिवचरण चंद्रा, सदस्यों में जीत सिंह चंद्रा, हरीशरण भट्ट, तरसेम चौहान, कुलदीप अहीर, सुभाष अहीर, धड़ोग वार्ड की नगर पार्षद मेघना कुमारी, विशाल कुमार, दीपक कुमार, अरुण डालिया, अनिल अहीर इत्यादि उपस्थित रहे।
चम्बा , 12 मई [ शिवानी ] ! आज अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के तत्वावधान में श्री गुरु रविदास सभा चम्बा, भीमा बाई महिला मंडल चम्बा, अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा व अम्बेडकर यूथ क्लब चम्बा के सहयोग स्वरूप बुद्ध जयंती के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
समारोह के दौरान राजकीय महाविद्यालय चम्बा के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर परविंदर कुमार अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे।उक्त जानकारी देते हुए अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के महासचिव श्री अनूप राही ने कहा कि सर्वप्रथम मुख्यतिथि व विशिष्ट अतिथियों व सभी उपस्थित जनसमूह द्वारा भूरी सिंह संग्रहालय परिसर में स्थित महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किये व अपनी श्रधांजलि अर्पित की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन संग्रहालय के सभागार में किया गया। विचार गोष्ठी के दौरान राजकीय महाविद्यालय चम्बा के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर परविंद्र कुमार अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रबुद्ध वक्ताओं ने अपने अपने शब्दों में तथागत भगवान बुद्ध के जीवन, उनके आदर्शो तथा उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला ।
विभिन्न वक्ताओं में श्री तिलक राज हितैषी, प्रोफेसर परविंद्र कुमार, श्री भोला सिंह भट्ट, श्री भूपेंद्र जसरोटिया, श्री के चंद्रा, श्री शिवचरण चंद्रा ने कहा कि भगवान बुद्ध ने अपने तप, ज्ञान तथा दर्शन से संपूर्ण विश्व को अहिंसा, भाईचारा ,शांति एवं मानवता का संदेश दिया। गौतम बुद्ध के उपदेश मुख्यतः चार सत्यों, अष्टांगिक मार्ग और पंचशील पर आधारित हैं। ये उपदेश जीवन में दुख के कारणों को समझने, दुख से मुक्ति पाने के मार्ग को अपनाने और एक नैतिक जीवन जीने पर केंद्रित हैं।
भगवान बुद्ध का त्यागमय जीवन उनके उत्कृष्ट विचार एवं मानवता पूर्ण शिक्षा हम सभी को अनंत काल तक प्रेरित करती रहेगी । वर्तमान एवं आधुनिक युग में मानव कल्याण के उनके महान विचार हमें निरंतर जनसेवा करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे । तथागत बुद्ध के दिखाए गए अहिँसा, प्रेम, करुणा के मार्ग से विश्व शांति एवम राष्ट्र निर्माण की मूल प्रेरणा मिलती है । बौद्ध धर्म के द्वारा अनात्मवाद को माना जाता है।
महात्मा बुद्ध के अनुसार इसका अर्थ यह है कि संसार में ना कोई आत्मा है और ना ही आत्मा की तरह कोई अन्य वस्तु। बौद्ध धर्म “मध्यम-मार्ग” में विश्वास रखता है। पशुओं और अहिंसा की रक्षा पर बौद्ध धर्म जोर देता है। आइए हम सब महात्मा बुद्ध के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर सामाजिक समरसता में अहम योगदान दें । अपने सम्बोधन में अध्यक्ष प्रोफेसर परविंद्र कुमार ने सबको बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं एंव बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान मंच का सञ्चालन प्रोफेसर अविनाश ने किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर परविंद्र कुमार, श्री तिलक राज हितैषी, श्री के चंद्रा, श्री भोला सिंह भट्ट, श्री भूपेंद्र जसरोटिया, समाज सेवी अब्दुल गनी, अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर, महासचिव अनूप राही, हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा के राज्य महासचिव जीतेश्वर सूर्या, श्री गुरु रविदास सभा चम्बा के. प्रधान जितेंद्र सूर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश पाल, अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा के अध्यक्ष मनोहर लाल हितैषी, महासचिव शिवचरण चंद्रा, सदस्यों में जीत सिंह चंद्रा, हरीशरण भट्ट, तरसेम चौहान, कुलदीप अहीर, सुभाष अहीर, धड़ोग वार्ड की नगर पार्षद मेघना कुमारी, विशाल कुमार, दीपक कुमार, अरुण डालिया, अनिल अहीर इत्यादि उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -