
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 11 मई [ बिंदिया ठाकुर ] ! सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह जी ने आज ग्राम पंचायत चबूतरा के अलग अलग गाँव में जाकर विधायक घर द्वार के तहत कार्यक्रम किए। विधायक का गाँव वासियो द्वारा खूब स्वागत अभिनन्दन किया गया। विधायक ने जनता क़ो सम्बोधित करते हुए पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी में जिला कांगड़ा के शाहपुर के रणबांकुरे सूबेदार मेजर पवन कुमार जी जो कि वीरगति क़ो प्राप्त हों गये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद विधायक ने जनता से अपील की कि जो जंग भारत और पाकिस्तान के बीच चली हुई है उसको ध्यान में रखते हुए जो जो दिशा निर्देश प्रदेश व केंद्र सरकार से मिलते है उनका पालन करे और डरे नहीं, सरकार व प्रशासन का साथ देने कि भी विधायक ने अपील की। उसके उपरांत विधायक ने बताया कि मैंने सुजानपुर के सर्वत्र विकास का संकल्प लिया है और उसी के आधार पर कार्य कर रहा हूँ. ना सरकार के पास पैसे कि कमी है और ना ही हमने सुजानपुर में विकास कि कमी छोड़ी है। जो जो हों पा रहा है उसे हम जनता व सरकार के सहयोग से कर रहे है। चबूतरा पंचायत में स्थित विद्यालय के शौचालयों के लिए बजट का प्रावधान किया, सत्संग घर के डंगे के लिए, बड़बदार से पुरषोत्तम जी के घर तक जो कि 2021 कि बरसता में डंगा गिर गया था उसके लिए बजट का प्रावधान किया गया और और खेल क़ो बढ़ाबा देने हेतु बच्चे देर रात तक खेल सके इसके लिए चबूतरा ग्राउंड में मास्क लाइट के लिए भी बजट का प्रावधान हमारे द्वारा किया गया। लगभग चबूतरा पंचायत के लिए लगभग 10 लाख रु का बजट हमने दिया। और इससे पहले भी लगभग 5 लाख रु के कार्य चबूतरा पंचायत में सम्पन्न हों चुके है जो कि अपने आप में बोहोत बड़ी बात है। जनता ने विधायक का धन्यवाद भी व्यक्त किया और खास तौर पर गुजरेड़ा वासियो ने विधायक द्वारा बनबाये गये रास्ते के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया।
हमीरपुर , 11 मई [ बिंदिया ठाकुर ] ! सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह जी ने आज ग्राम पंचायत चबूतरा के अलग अलग गाँव में जाकर विधायक घर द्वार के तहत कार्यक्रम किए। विधायक का गाँव वासियो द्वारा खूब स्वागत अभिनन्दन किया गया।
विधायक ने जनता क़ो सम्बोधित करते हुए पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी में जिला कांगड़ा के शाहपुर के रणबांकुरे सूबेदार मेजर पवन कुमार जी जो कि वीरगति क़ो प्राप्त हों गये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद विधायक ने जनता से अपील की कि जो जंग भारत और पाकिस्तान के बीच चली हुई है उसको ध्यान में रखते हुए जो जो दिशा निर्देश प्रदेश व केंद्र सरकार से मिलते है उनका पालन करे और डरे नहीं, सरकार व प्रशासन का साथ देने कि भी विधायक ने अपील की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उसके उपरांत विधायक ने बताया कि मैंने सुजानपुर के सर्वत्र विकास का संकल्प लिया है और उसी के आधार पर कार्य कर रहा हूँ. ना सरकार के पास पैसे कि कमी है और ना ही हमने सुजानपुर में विकास कि कमी छोड़ी है। जो जो हों पा रहा है उसे हम जनता व सरकार के सहयोग से कर रहे है। चबूतरा पंचायत में स्थित विद्यालय के शौचालयों के लिए बजट का प्रावधान किया, सत्संग घर के डंगे के लिए, बड़बदार से पुरषोत्तम जी के घर तक जो कि 2021 कि बरसता में डंगा गिर गया था उसके लिए बजट का प्रावधान किया गया और और खेल क़ो बढ़ाबा देने हेतु बच्चे देर रात तक खेल सके इसके लिए चबूतरा ग्राउंड में मास्क लाइट के लिए भी बजट का प्रावधान हमारे द्वारा किया गया। लगभग चबूतरा पंचायत के लिए लगभग 10 लाख रु का बजट हमने दिया। और इससे पहले भी लगभग 5 लाख रु के कार्य चबूतरा पंचायत में सम्पन्न हों चुके है जो कि अपने आप में बोहोत बड़ी बात है। जनता ने विधायक का धन्यवाद भी व्यक्त किया और खास तौर पर गुजरेड़ा वासियो ने विधायक द्वारा बनबाये गये रास्ते के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -