
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! 2022 विधासभा चुनाव में डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे मनीष सरीन ने रविवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा की 'एच पी टी डी सी' कार्यालय के धर्मशाला स्थानांतरित होने से ज़िला चम्बा व ज़िला काँगड़ा में पर्यटन उद्योग से सम्बंधित अपार संभावनाएं बढ़ेंगी। बताते चलें की अप्रैल माह में प्रदेश सरकार ने 'एच पी टी डी सी' कार्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था। मनीष सरीन ने कहा की वे इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हैं व माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू एवं 'एच पी टी डी सी' के माननीय अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह बाली जी का धन्यवाद करते हैं जिनकी दूरदृष्टि से यह ऐतिहासिक काम हो पाया। मनीष ने कहा की ज़िला चम्बा व काँगड़ा से बहुत से लोग पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए हैं व छोटे मोटे काम के लिए उन्हें लम्बा सफर तय कर के शिमला जाना पड़ता था परन्तु अब 'एच पी टी डी सी' कार्यालय धर्मशाला आने से दोनों ज़िलों के लोगों के पर्यटन उद्योग से सम्बंधित काम कम समय व कम खर्चे में हो जाएंगे। यह स्थानीय लोगों के लिए बहुत बड़ी सहूलत है। ज़िला चम्बा व काँगड़ा में पर्यटन संभावनाओं के सम्बन्ध में मनीष ने कहा की ज़िला चम्बा व काँगड़ा में रोपवे, एडवेंचर स्पोर्ट्स, वाटर स्पोर्ट्स, रूरल टूरिज्म, रिलीजियस टूरिज्म इत्यादि जैसी अपार पर्यटन संभावनाएं हैं व 'एच पी टी डी सी' कार्यालय के धर्मशाला स्थानांतरित होने से यह संभावनाएं और भी बढ़ जाएंगी। उन्होंने कहा की दोनों ज़िलों में पर्यटन संभावनाओं एवं पर्यटन विकास के मुद्दों के सम्बन्ध में वे हाल ही में 'एच पी टी डी सी' के माननीय अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह बाली से मिले थे व माननीय अध्यक्ष ने अत्यंत सकारात्मकता से सभी सुझावों को सुना व शीघ्र विकासकार्यों को अमल में लाने का भरोसा जताया। बयान जारी करते समय श्री मनीष सरीन के साथ श्री राजेश चोभियाल, श्री योगराज महाजन, श्री विकास धीमान, श्री इच्छा राम टंडन, श्री दिनेश शर्मा, श्री विश्वजीत मल्होत्रा व श्री रजत शर्मा मौजूद रहे।
चम्बा ! 2022 विधासभा चुनाव में डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे मनीष सरीन ने रविवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा की 'एच पी टी डी सी' कार्यालय के धर्मशाला स्थानांतरित होने से ज़िला चम्बा व ज़िला काँगड़ा में पर्यटन उद्योग से सम्बंधित अपार संभावनाएं बढ़ेंगी। बताते चलें की अप्रैल माह में प्रदेश सरकार ने 'एच पी टी डी सी' कार्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था।
मनीष सरीन ने कहा की वे इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हैं व माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू एवं 'एच पी टी डी सी' के माननीय अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह बाली जी का धन्यवाद करते हैं जिनकी दूरदृष्टि से यह ऐतिहासिक काम हो पाया। मनीष ने कहा की ज़िला चम्बा व काँगड़ा से बहुत से लोग पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए हैं व छोटे मोटे काम के लिए उन्हें लम्बा सफर तय कर के शिमला जाना पड़ता था परन्तु अब 'एच पी टी डी सी' कार्यालय धर्मशाला आने से दोनों ज़िलों के लोगों के पर्यटन उद्योग से सम्बंधित काम कम समय व कम खर्चे में हो जाएंगे। यह स्थानीय लोगों के लिए बहुत बड़ी सहूलत है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
ज़िला चम्बा व काँगड़ा में पर्यटन संभावनाओं के सम्बन्ध में मनीष ने कहा की ज़िला चम्बा व काँगड़ा में रोपवे, एडवेंचर स्पोर्ट्स, वाटर स्पोर्ट्स, रूरल टूरिज्म, रिलीजियस टूरिज्म इत्यादि जैसी अपार पर्यटन संभावनाएं हैं व 'एच पी टी डी सी' कार्यालय के धर्मशाला स्थानांतरित होने से यह संभावनाएं और भी बढ़ जाएंगी। उन्होंने कहा की दोनों ज़िलों में पर्यटन संभावनाओं एवं पर्यटन विकास के मुद्दों के सम्बन्ध में वे हाल ही में 'एच पी टी डी सी' के माननीय अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह बाली से मिले थे व माननीय अध्यक्ष ने अत्यंत सकारात्मकता से सभी सुझावों को सुना व शीघ्र विकासकार्यों को अमल में लाने का भरोसा जताया। बयान जारी करते समय श्री मनीष सरीन के साथ श्री राजेश चोभियाल, श्री योगराज महाजन, श्री विकास धीमान, श्री इच्छा राम टंडन, श्री दिनेश शर्मा, श्री विश्वजीत मल्होत्रा व श्री रजत शर्मा मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -