- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 06 जनवरी [ शिवानी ] ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "संकल्प 2025-26" के छठे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि छठे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी नेहा द्वारा पांचवे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत एन एस एस लक्ष्य गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की । मदर टेरेसा सदन से स्वयंसेवी लतू द्वारा दिन का सुविचार "*गलती जीवन का एक पन्ना हैँ, लेकिन रिश्ता पूरी किताब हैँ। ज़रूरत पड़ने पर गलती का एकदम पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब कभी न खो देना*" प्रस्तुत किया व उसका वर्णन किया। स्वयंसेवी हिमानी ने अपनी स्वरचित कविता *कहो भला कैसे योद्धा हो* सबके समक्ष प्रस्तुत की। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार छठे दिन स्वयंसेवियों द्वारा *जालपा माता मंदिर भटालवां* परिसर में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा भटालवां मंदिर परिसर के रास्तों की सफाई, झाड़ियां काटीं, कूड़ा करकट हटाया, मंदिर के साथ लगती पहाड़ियों से कूड़ा उठाया, खरपतवार को काटा, मंदिर परिसर की सफाई की गई । स्वयंसेवियों द्वारा मंदिर परिसर में व आस पास के लोगों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक किया व कहा कि मंदिर परिसर में गंदगी न फैलाएं, खाने पीने की वस्तुओं के खाली लिफाफे इधर उधर न फैंकें, प्लास्टिक न जलाएं। मंदिर प्रशासन द्वारा चिन्हित कूड़ेदानों व निश्चित स्थान और ही कूड़े का निष्पादन करें। प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें । इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की, क्यारियाँ बनाईं, नालियां साफ की, झाड़ियों को काटा व कमरों की साफ सफाई की । सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लोक गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किये, समूह नृत्य प्रस्तुत किये व सबका मनोरंजन किया। ज्ञात रहे कल दिनांक 7 जनवरी 2026 को सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत समापन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश राठौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समापन समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की जाएंगी व शिविर का लेखा जोखा रखा जायेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधीक्षक ग्रेड 1 श्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ सहायक रविंद्र सिंह, कनिष्ठ कार्यालय सहायक हितेश सलवानिआ, कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष व स्वयंसेवियों में पायल, मनीषा, मेघा ठाकुर, रोहित, बिंदिया, कृतिका शर्मा, आदित्य, विनायक, अंकिता, कार्तिक, अदिति, कविन्द्र, अक्षिता, नागेश, भारती, सुनैना, हिमानी, अमित, भावना, पलक, पिंकू, चुना लोन, अक्षिता, अश्विन, नीरज, शान्तो, खेम राज, मनीषा, साधना, जानवी, नेहा, अमृता, जीतेन्द्र नेगी, बीना, तमन्ना, शिवानी, अखिल, निखिल गौतम, लतू व शेर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे ।
चम्बा , 06 जनवरी [ शिवानी ] ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "संकल्प 2025-26" के छठे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि छठे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी नेहा द्वारा पांचवे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत एन एस एस लक्ष्य गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मदर टेरेसा सदन से स्वयंसेवी लतू द्वारा दिन का सुविचार "*गलती जीवन का एक पन्ना हैँ, लेकिन रिश्ता पूरी किताब हैँ। ज़रूरत पड़ने पर गलती का एकदम पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब कभी न खो देना*" प्रस्तुत किया व उसका वर्णन किया।
स्वयंसेवी हिमानी ने अपनी स्वरचित कविता *कहो भला कैसे योद्धा हो* सबके समक्ष प्रस्तुत की। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार छठे दिन स्वयंसेवियों द्वारा *जालपा माता मंदिर भटालवां* परिसर में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा भटालवां मंदिर परिसर के रास्तों की सफाई, झाड़ियां काटीं, कूड़ा करकट हटाया, मंदिर के साथ लगती पहाड़ियों से कूड़ा उठाया, खरपतवार को काटा, मंदिर परिसर की सफाई की गई ।
स्वयंसेवियों द्वारा मंदिर परिसर में व आस पास के लोगों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक किया व कहा कि मंदिर परिसर में गंदगी न फैलाएं, खाने पीने की वस्तुओं के खाली लिफाफे इधर उधर न फैंकें, प्लास्टिक न जलाएं। मंदिर प्रशासन द्वारा चिन्हित कूड़ेदानों व निश्चित स्थान और ही कूड़े का निष्पादन करें। प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें ।
इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की, क्यारियाँ बनाईं, नालियां साफ की, झाड़ियों को काटा व कमरों की साफ सफाई की । सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लोक गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किये, समूह नृत्य प्रस्तुत किये व सबका मनोरंजन किया।
ज्ञात रहे कल दिनांक 7 जनवरी 2026 को सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत समापन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश राठौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समापन समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की जाएंगी व शिविर का लेखा जोखा रखा जायेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अधीक्षक ग्रेड 1 श्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ सहायक रविंद्र सिंह, कनिष्ठ कार्यालय सहायक हितेश सलवानिआ, कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष व स्वयंसेवियों में पायल, मनीषा, मेघा ठाकुर, रोहित, बिंदिया, कृतिका शर्मा, आदित्य, विनायक, अंकिता, कार्तिक, अदिति, कविन्द्र, अक्षिता, नागेश, भारती, सुनैना, हिमानी, अमित, भावना, पलक, पिंकू, चुना लोन, अक्षिता, अश्विन, नीरज, शान्तो, खेम राज, मनीषा, साधना, जानवी, नेहा, अमृता, जीतेन्द्र नेगी, बीना, तमन्ना, शिवानी, अखिल, निखिल गौतम, लतू व शेर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -