- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 14 जनवरी [ विशाल सूद ] ! मकर संक्रांति के अवसर पर सिरमौर जिले के हरिपुरधार में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की कार्यप्रणाली के खिलाफ यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। पौष त्यौहार समाप्त होने के बाद क्षेत्र के लोग अपने कामकाज के सिलसिले में शिमला, सोलन व अन्य स्थानों की ओर लौट रहे थे। बुधवार को कुपवी तहसील के कांडा बनाह से शिमला की ओर जा रही एचआरटीसी की एक बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी। लेकिन बस जैसे ही मात्र करीब 30 किलोमीटर का सफर तय कर हरिपुरधार पहुंची, वहां बस चालक ने अचानक सभी यात्रियों को उतार दिया और आगे जाने से साफ इंकार कर दिया। यात्रियों द्वारा कारण पूछने पर चालक ने बताया कि उसे क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) सोलन के आदेश हैं कि बस को वापस कांडा बनाह ले जाया जाए। यात्रियों ने चालक से काफी आग्रह किया, लेकिन उसने शिमला जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद यात्रियों ने आरएम सोलन से संपर्क करने का प्रयास किया, मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया। यात्रियों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई, परंतु वहां से भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस घटना से आक्रोशित यात्रियों ने हरिपुरधार में एचआरटीसी और आरएम सोलन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निगम की मनमानी के खिलाफ रोष व्यक्त किया। यात्रियों ने मांग की कि इस मामले की जांच की जाए और भविष्य में इस प्रकार की अव्यवस्था न हो।
सिरमौर , 14 जनवरी [ विशाल सूद ] ! मकर संक्रांति के अवसर पर सिरमौर जिले के हरिपुरधार में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की कार्यप्रणाली के खिलाफ यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। पौष त्यौहार समाप्त होने के बाद क्षेत्र के लोग अपने कामकाज के सिलसिले में शिमला, सोलन व अन्य स्थानों की ओर लौट रहे थे।
बुधवार को कुपवी तहसील के कांडा बनाह से शिमला की ओर जा रही एचआरटीसी की एक बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी। लेकिन बस जैसे ही मात्र करीब 30 किलोमीटर का सफर तय कर हरिपुरधार पहुंची, वहां बस चालक ने अचानक सभी यात्रियों को उतार दिया और आगे जाने से साफ इंकार कर दिया। यात्रियों द्वारा कारण पूछने पर चालक ने बताया कि उसे क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) सोलन के आदेश हैं कि बस को वापस कांडा बनाह ले जाया जाए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
यात्रियों ने चालक से काफी आग्रह किया, लेकिन उसने शिमला जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद यात्रियों ने आरएम सोलन से संपर्क करने का प्रयास किया, मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया। यात्रियों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई, परंतु वहां से भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
इस घटना से आक्रोशित यात्रियों ने हरिपुरधार में एचआरटीसी और आरएम सोलन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निगम की मनमानी के खिलाफ रोष व्यक्त किया। यात्रियों ने मांग की कि इस मामले की जांच की जाए और भविष्य में इस प्रकार की अव्यवस्था न हो।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -