घंडलविन की रिदिमा दूसरे स्थान पर, स्वारघाट व घुमारवीं की छात्राएं रहीं तीसरे स्थान पर, सरकारी स्कूलों की तुलना में प्राइवेट स्कूलों की छात्राओं का रहा दबदबा
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 15 मई [ विशाल सूद ] !हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने वीरवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया इस बार भी बेटियों ने मेरिट में बाजी मारी है कांगड़ा जिला के भवारना स्थित न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा साइना ठाकुर ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल कर शिक्षा जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है साइना ने 700 में से 696 अंक प्राप्त किए। बिलासपुर जिला के घंडलविन की रिदिमा शर्मा ने 695 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो छात्राएं रहीं जिसमें सोलन जिला के स्वारघाट की मुद्दिता शर्मा और बिलासपुर जिला की घुमारवीं की पर्निका शर्मा ने 694 अंक लेकर प्रदेश की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया इस बार टॉप तीन स्थानों में एक भी छात्र का नाम शामिल नहीं है, जिससे छात्राओं की उत्कृष्टता और मेहनत साफ झलकती है बोर्ड की टॉप-10 मेरिट सूची में भी छात्राओं का दबदबा बना रहा। परीक्षा परिणामों में जहां बेटियों ने दमखम दिखाया, वहीं निजी स्कूलों ने भी सरकारी स्कूलों को पीछे छोड़ दिया टॉप रैंकिंग में प्राइवेट स्कूलों के छात्रों की भागीदारी अधिक रही। बोर्ड अध्यक्ष व उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने परिणाम जारी किए इस बार 95,495 नियमित छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से कुल 79.8 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। यह पिछले वर्ष के 74.61 फीसदी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है यह परीक्षाएं 4 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की गई थीं और मूल्यांकन कार्य 8 मई तक चला गौरतलब है कि पिछले वर्ष 10वीं का परिणाम 7 मई को घोषित किया गया था, जबकि इस बार एक दिन बाद परिणाम जारी किया गया बोर्ड के अनुसार, इस बार टॉप-10 मेरिट सूची में कुल 117 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं, जिनमें 88 छात्राएं और 29 छात्र शामिल हैं इस बार भी परीक्षा परिणामों ने यह साबित कर दिया कि बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं मेरिट सूची में बेटियों का दबदबा इस बात का प्रमाण है कि यदि उन्हें अवसर मिले तो वे किसी से पीछे नहीं हैं। 75862 परीक्षार्थि उत्तीर्ण हुए और कुल 95495 ने परीक्षा दी इसमे 427 अनुपस्थिति रहे और लड़को की संख्या 48946 ,लडकिया 46122 थी, जिसमे 38002 लड़को और 37860 लड़कियां पास हुई, साथ ही अनुपूरक परीक्षार्थियों की कुल संख्या 5563 अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 13574 रही,बोर्ड ने बताया है कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-242119 (शिमला, सिरमौर, लाहुल स्पीति, किन्नौर), 01892.242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन), 01892-242148 (हमीरपुर, चम्बा, बिलासपुर), 01892-242149 (कांगड़ा) 01892-242151 (मण्डी) पर सुबह 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.hpbose.org पर उपलब्ध है साथ ही हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु प्रमाण पत्रों की प्रतियाँ Digilocker पर भी उपलब्ध हैं।
शिमला , 15 मई [ विशाल सूद ] !हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने वीरवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया इस बार भी बेटियों ने मेरिट में बाजी मारी है कांगड़ा जिला के भवारना स्थित न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा साइना ठाकुर ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल कर शिक्षा जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है साइना ने 700 में से 696 अंक प्राप्त किए।
बिलासपुर जिला के घंडलविन की रिदिमा शर्मा ने 695 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो छात्राएं रहीं जिसमें सोलन जिला के स्वारघाट की मुद्दिता शर्मा और बिलासपुर जिला की घुमारवीं की पर्निका शर्मा ने 694 अंक लेकर प्रदेश की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया इस बार टॉप तीन स्थानों में एक भी छात्र का नाम शामिल नहीं है, जिससे छात्राओं की उत्कृष्टता और मेहनत साफ झलकती है बोर्ड की टॉप-10 मेरिट सूची में भी छात्राओं का दबदबा बना रहा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
परीक्षा परिणामों में जहां बेटियों ने दमखम दिखाया, वहीं निजी स्कूलों ने भी सरकारी स्कूलों को पीछे छोड़ दिया टॉप रैंकिंग में प्राइवेट स्कूलों के छात्रों की भागीदारी अधिक रही। बोर्ड अध्यक्ष व उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने परिणाम जारी किए इस बार 95,495 नियमित छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से कुल 79.8 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
यह पिछले वर्ष के 74.61 फीसदी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है यह परीक्षाएं 4 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की गई थीं और मूल्यांकन कार्य 8 मई तक चला गौरतलब है कि पिछले वर्ष 10वीं का परिणाम 7 मई को घोषित किया गया था, जबकि इस बार एक दिन बाद परिणाम जारी किया गया बोर्ड के अनुसार, इस बार टॉप-10 मेरिट सूची में कुल 117 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं, जिनमें 88 छात्राएं और 29 छात्र शामिल हैं इस बार भी परीक्षा परिणामों ने यह साबित कर दिया कि बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं मेरिट सूची में बेटियों का दबदबा इस बात का प्रमाण है कि यदि उन्हें अवसर मिले तो वे किसी से पीछे नहीं हैं।
75862 परीक्षार्थि उत्तीर्ण हुए और कुल 95495 ने परीक्षा दी इसमे 427 अनुपस्थिति रहे और लड़को की संख्या 48946 ,लडकिया 46122 थी, जिसमे 38002 लड़को और 37860 लड़कियां पास हुई, साथ ही अनुपूरक परीक्षार्थियों की कुल संख्या 5563 अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 13574 रही,बोर्ड ने बताया है कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-242119 (शिमला, सिरमौर, लाहुल स्पीति, किन्नौर), 01892.242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन), 01892-242148 (हमीरपुर, चम्बा, बिलासपुर), 01892-242149 (कांगड़ा) 01892-242151 (मण्डी) पर सुबह 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.hpbose.org पर उपलब्ध है साथ ही हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु प्रमाण पत्रों की प्रतियाँ Digilocker पर भी उपलब्ध हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -